Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (Backward Class Welfare Commission) में नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs and Scheduled Castes) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएस विश्वकर्मा (RS Vishwakarma) को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, छह सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है, जिनमें नीलांबर नायक, बलदाऊराम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत वर्मा, शैलेन्द्री परगनिया और कृष्णा गुप्ता शामिल हैं। ये सदस्य विभिन्न जिलों से चुने गए हैं, जिनमें बलौदाबाजार-भाठापारा, दुर्ग, टिकलीपारा फरसाबहार, जशपुर, सड्डू रायपुर और बलरामपुर शामिल हैं। यह नियुक्तियाँ आयोग को मजबूती प्रदान करेंगी और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम करने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ पुलिस और ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: महादेव सट्टा ऐप पर शिकंजा, 8 सटोरी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में सुनी लोगों की समस्याएं: कोई अपनी पत्नी को ढूंढने आया, कहीं खेत में घुस रहा जहरीला पानी