Amritsar Howrah Mail Train News: हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर हावड़ा मेल ट्रेन नबंर 13006 के जनरल कोच में एक अफवाह के चलते भारी भगदड़ मच गई।
इस अचानक मची भगदड़ के कारण जल्दबाजी में लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगें जिसके चलते करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं और 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायल यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
अमृतसर हावड़ा मेल में भगदड़: 20 यात्री घायल 7 की हालत गंभीर, ट्रेन से कूदे यात्री, जानें क्या है इसका कारण#howrahmail #railways #AmritsarHowrahMail
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Tb2xhcl4bp pic.twitter.com/9xG5iRQKmS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 11, 2024
क्या है पूरा मामला
हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 अमृतसर हावड़ा मेल के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह के जनरल कोच के सभी यात्री घबरा गए।
ये घटना सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी।
चालक ने जब गाड़ी रोकी तो यात्री जल्दीबाजी में ट्रेन से कूदने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। घायल यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आग की खबर मिलते ही कूदे यात्री
ये पूरा मामला रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे का बताया जा रहा है। जब बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन को रोक दिया गया।
इस दौरान ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल के उपर तो आधी बाहर थी। खबर है कि, “गाड़ी के रुकते ही यात्रियों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। ट्रेन में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया।
बोगियों की हुई जांच
इस घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने बोगियों की जांच की है। हालांकि जांच में सबकुछ सही पाया गया है। इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास के पुल पर खड़ी रही।
इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को लेकर ट्रेन करीब 10:10 बजे शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची।
रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद थे। ट्रेन के पहुंचते ही अधिकारियों और आरपीएफ जवानों ने घायलों को बोगी से उतारकर 5 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर छाए Shah Rukh Khan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में मिला अचीवमेंट अवॉर्ड, मंच से हाथ जोड़ भारत को किया याद