Free Sonography in MP: मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में पहले से ही महिलाओं के कल्याण और उनकी आर्थिक रूप से सहायता के लिए लाड़ली बहना योजना संचालित कर रही है। अब एक बार फिर प्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी जा रही है।
प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को इस सौगात से बड़ी सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश की गरीब महिलाएं (Ladli Behna Yojana) गर्भावस्था के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से जांच और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल का सहारा लेती हैं।लेकिन अब इस नई सौगात के बाद से हर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान राहत मिलेगी।
उप-मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
बता दें आज 9 अगस्त को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 12 बजे मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम रीवा में नि:शुल्क सेवा सुविधा का शुभारंभ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा “नई सेवा की मदद से गर्भावस्था में उच्च जोखिम स्थिति एवं गर्भस्थ शिशु में होने वाली विकृतियों की पहचान के लिये सोनोग्राफी अति आवश्यक है।
समय से चिन्हांकन से उनका सहजता से निदान एवं सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन किया जाना संभव होगा”। उन्होंने आगे कहा कि “उक्त के दृष्टिगत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंर्तगत प्रदेश में नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।
इस सुविधा का लाभ गर्भवती महिलाओं (Ladli Behna Yojana) को नि:शुल्क मिलेगा। यह प्रयास प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रबंधन (Free Sonography in MP) में सहायक होगा जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सहायक होगा”।
कब होगी फ्री सोनोग्राफी जांच
अगर आप मध्यप्रदेश में रहती हैं (Ladli Behna Yojana) और गर्भावस्था में हैं तो आप इस नई सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. इस नए शासकीय स्वास्थ संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हर महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा फ्री जांच एवं इलाज सुविधा उपलब्ध होगी.
हर महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाएं प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में जाकर सोनोग्राफी करवा सकेंगी. इस नई सुविधा से माता और शिशु की की मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली
PM Awas Yojana 2024: सीएम का बड़ा ऐलान, इन लोगों को घर बनाकर देगी सरकार, क्या आप भी हैं इसमें शामिल