IRCTC Himalayan Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में हिमालय का शानदार और किफायती टूर पैकेज पेश किया है। IRCTC की यह यात्रा हर शुक्रवार को शुरू होती है।
IRCTC के इस पैकेज में यात्रियों को खाने-पीने और एसी होटल में रुकने की भी सुविधा दी जाएगी। अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिमालय जा सकते हैं। यहां जाने से पहले इन तमाम जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Himalayan Tranquility-CONFIRMED TRAIN TICKET
डेस्टिनेशन कवर- दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग
टूर की अवधि- 5 रातें/6 दिन
मील प्लान- केवल नाश्ता
ट्रैवल मोड- रेलगाड़ी/सड़क मार्ग से
प्रस्थान की तारीख- हर शनिवार, गुरुवार
बोर्ड-डीबोर्ड-हावड़ा से ट्रेन मिलेगी
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। इस टूर पैकेज में अगर आप 02 व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी पर ट्रेवल करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड केटेगरी का किराया 35, 100 रुपये और कम्फर्ट केटेगरी का किराया 40,050 देना होगा।
इस टूर पैकेज में अगर आप 03 व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी पर ट्रेवल करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड केटेगरी का किराया 28,200 रुपये और कम्फर्ट केटेगरी का किराया 31,700 देना होगा। साथ ही अगर आप 04 व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी पर ट्रेवल करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड केटेगरी का किराया 25,450 रुपये और कम्फर्ट केटेगरी का किराया 30,350 देना होगा।
इसके अलावा आप अगर 5 से 11 साल के बच्चों के बिस्तर के साथ ट्रेवल करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड केटेगरी का किराया 14,100 रुपये और कम्फर्ट केटेगरी का किराया 15,250 देना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा मिलेगी। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के टूरिस्ट सेंटर में भी जाकर कर सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी, “उठो और चमको, घुमक्कड़ों! पूर्वोत्तर भारत के रहस्यमय परिदृश्यों से सम्मोहित होने के लिए कमर कस लें।
कवर किए गए गंतव्य – कलिम्पोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग, पैकेज कीमत – ₹28,200/- प्रति व्यक्ति*
नीले पहाड़ राज करते हैं और हरी-भरी घाटियाँ आपका इंतज़ार कर रही हैं! बुक करें
पैकेज में यह सुविधा मिलेगी
आपको आने-जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।
आपको होटल रुकने के लिए दिया जाएगा।
आपको टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।