हाइलाइट्स
-
बैतूल से इस वक्त की बड़ी खबर
-
कबाड़खाने से बम के खोखे बरामद
-
अब तक करीब 15 बम के खोखे मिले
MP Betul News: मध्य प्रदेश बैतूल के मुर्गी चौक इलाके से चौकानें वाली खबर सामनें आई है. जानकरी के मुताबिक कोतवाली थाने के खंजनपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक कबाड़खाने में लगभाग 15 जिंदा बम के खोखे बारामद किए हैं.
जिसमें से एक बम के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है. फिल्हाल पुलिस ने क्षेत्र में कबाड़खाने आस-पास के घरों को खाली करा दिया है. साथ ही बम डिफ्यूज के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों को भी सूचना पहुंचा दी गई है.
पुलिस के मुताबिक जिंदा बम रखने वाले कबाड़ खाना संचालनालय को विरासत में ले लिया गया है.
MP News: बैतूल में कबाड़खाने से बम के खोखे बरामद, अब तक करीब 15 बम के खोखे मिले#MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #mpnews#betul #BREAKINGNEWS pic.twitter.com/WOnhP6nVJT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 9, 2024
बम डिस्पोजल स्क्वायड बुलाया
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बैतूल के मुर्गी चौक इलाके में स्थित कबाड़े गोदाम में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किए हैं. जांच में 15 जिंदा बम के खोखे मिलने के बाद नर्मदापुरम से म डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया है.
साथ ही पुलिस ने विस्फोटक मिलने और फटने के डर से आस-पास के रहवासी क्षेत्र को खली करव दिया गया है. बता दें 15 अगस्त और 12 अगस्त के मुख्यमंत्री के भैंसदेही के दौरे के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है.
एसपी के निर्देश पर पुलिस शुक्रवार को कबाड़ी के गोदाम पर जांच के लिए पहुंची थी.
इलाके किया सील
पुलिस ने सभी को सुरक्षित रखने के लिए खंजनपुर के पास के इलाके को सील कर दिया है। लोगों से कहा गया है कि वे सावधान रहें और कबाड़खाने में किसी भी चीज़ को न छुएं और न ही उन जगहों के पास जाएं जहां गोले रखे गए हैं।
टीआई डहरिया के मुताबिक जबलपुर में कबाड़खाने में बम मिलने के बाद सभी कबाडियों के गोदाम पर नजर थी. बैतूल में एयरफाॅर्स से जुड़े संस्थान से खबर मिलने के बाद जाँच शुरू की गई थी. जिसके बाद बैतूल के मुर्गी चौक के कबाड़ खाने में लगभग 15 बम के खोखे बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें: