हाइलाइट्स
-
घर बैठे कैसे बनाये आयुष्मान कार्ड
-
आयुष्मान कार्ड बनाने के आसान स्टेप
-
फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Ayushman Card App: आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है.
अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारें में जानकारी दी थी.
इससे पहले ग्राहक सेवा केन्द्रों की मदद से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जाता था, हालांकि यह माध्यम अब भी आम जनता के लिए मौजूद है लेकिन अब और भी आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है.
आज ह्म आपको इस खबर में यह भी बतायेंगे की आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं –
आयुष्मान ऐप पर ऐसे आसानी से करें आवेदन
अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप (ayushman app) डाउनलोड करें।
इसके बाद ऐप में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
आगे जो जानकारी मांगी जाए, उसे ऐप पर चरणबद्ध तरीके से दर्ज करें।
कार्ड बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल पर एक मैसेज आएगा।
कार्ड बनाने संबंधी आप कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 पर ले सकते हैं .
साथ ही इससे जुड़ी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
ऐप की मदद से कार्ड बनाने के बाद उसे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्रिंट भी करा सकते है।
कौन हैं पात्र, कैसे ले सकते हैं फायदा
इस योजना में 2011 की जनगणना को आधार माना गया है। शहरी क्षेत्र के आर्थिक गरीब, बीपीएल कार्डधारी (BPL card holder), जिनके घरों में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है, वे सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योग्यता
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको केंद्र सरकार द्वारा दी गई कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से हैं-
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आना अनिवार्य है क्योंकि आयुष्मान कार्ड का लाभ केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही दिया जाएगा।
इस योजना में केवल वही परिवार अप्लाई कर सकते हैं जो की सामाजिक आर्थिक और जातिगत जानना के अंतर्गत आते हैं।