CG Health Department Team Raid: छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट ने रेड मारी है। जहां चार हॉस्पिटल्स पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां छापेमारी के दौरान कई अनियमितता और दस्तावेजों में कमियां पाई गई हैं। इस पर टीम ने चार अस्पताल को सील कर दिया है।
दुर्ग जिले में स्वास्थ्य विभाग टीम जब जांच (CG Health Department Team Raid) के लिए पहुंची तो टीम ने चारों अस्पतालों में कई कमियां देखीं। इसमें तीन अस्पताल बिना नर्सिंग होम एक्ट लाइसेंस के चल रहे थे। इसके अलावा एक अस्पताल के पास पर्यावरण की NOC नहीं मिली। नियमों का पालन नहीं होने पर सभी को नोटिस भी जारी किया गया है और जवाब मांगा है।
इन अस्पतालों पर की छापामार कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुर्ग जिले के ओम क्लीनिक पोटिया कला दुर्ग, केयर हॉस्पिटल कोहका रोड भिलाई, जैमिनी हॉस्पिटल पोटिया चौक आदर्श नगर दुर्ग, भाटिया डेंटल हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल मानवीय नगर दुर्ग और पैथोलॉजी लैब जीई रोड दुर्ग में रेड (CG Health Department Team Raid) मारी। इन हॉस्पिटल्स से लगातार शिकायतें मिल रही थी।
नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। यहां नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों और नियमों की अनदेखी कर उल्लंघन किया जा रहा था। इन सभी अस्पतालों और क्लीनिकों को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस भेजा है। इसके साथ ही तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल बंद करने के निर्देश दिए
हेल्थ विभाग की टीम (CG Health Department Team Raid) ने ओम क्लीनिक और भाटिया डेंटल हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि बिना नर्सिंग होम एक्ट लाइसेंस के ये हॉस्पिटल्स चल रहे हैं। जांच के दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन से लाइसेंस और अन्य कागजों की मांग की तो वे नहीं दे सके। इस तरह दोनों अस्पताल को बंद करने के निर्देश दिए गए।
महिला वार्ड में पुरुष मरीज भर्ती
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम (CG Health Department Team Raid) पोटिया चौक आदर्शनगर दुर्ग स्थित जैमिनी हॉस्पिटल पहुंची। जहां कई अव्यवस्था दिखाई दी। हॉस्पिटल में महिला वार्ड में पुरुष मरीज को भर्ती किया गया था। यहां पर आयुष्मान व अन्य सुविधाओं की पूर्ति भी अस्पताल नहीं कर पाया था। इस पर एक्शन लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च: इस दिन होगा कीमतों का खुलासा, जानें खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बिना एनओसी के चल रहा था हॉस्पिटल
स्वास्थ्य विभाग की टीम (CG Health Department Team Raid) जब कोहका रोड स्थित केयर हॉस्पिटल गई तो यहां देखा कि मरीजों को वार्ड तक लाने ले जाने के लिए रैंप ही नहीं है। इस बारे में जब अस्पताल से पूछा गया तो वे उचित जवाब नहीं दे सके। वहीं अस्पताल से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया कि पर्यावरण की NOC ही नहीं ली गई है। इतना ही नहीं यहां पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाली स्टाफ नर्स ही कार्यरत नहीं थीं।