हाइलाइट्स
-
MPPSC ने 1085 पदों पर निकली है भर्ती
-
13 अगस्त से शुरु हो जाएंगे आवेदन
-
16 अगस्त से 14 सितंबर तक का समय
MP Job Bharti 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2024) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन के लिए 16 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक का समय मिलेगा।
कब से कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी, आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है.
इसके साथ ही आवेदन में करेक्शन के लिए 16 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक का समय मिलेगा. आयोग की तरफ से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तय की गई है.
भर्ती और परीक्षा की जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी, आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है. आवेदन में करेक्शन के लिए 16 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक का समय मिलेगा. आयोग की तरफ से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तय की गई है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मेडिकल विशेषज्ञ: 239 पद
रेडियोलॉजी विशेषज्ञ: 38 पद
स्त्री रोग विशेषज्ञ: 207 पद
शिशु रोग विशेषज्ञ: 159 पद
सर्जरी विशेषज्ञ: 267 पद
एनेस्थिसिया विशेषज्ञ : 175 पद
कुल पदों की संख्या : 1085
ये भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, 62 हजार होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए ये रहेगी आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 45 साल तय की गई है।
उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी का संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा, डिग्री होना चाहिए ।
इतना होगा वेतनमान
15600-39100+6600 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग के अनुसार)
सातवें वेतनमान में तत्स्थायी वेतनमान प्राप्त होंगे।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांगजन : 1000 रुपए
शेष सभी कैटेगरी, मप्र के बाहर के निवासी : 2000 रुपए