CG Professor Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। इसकी सीधी भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मंगाए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में खाली पदों पर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती की जाएगी।
इसको लेकर पीएससी के माध्यम से भर्ती (CG Professor Vacancy 2024) परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसको लेकर पीएससी ने आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर तक मांगे हैं। यह परीक्षा 595 पदों पर की जाएगी।
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों (CG Professor Vacancy 2024) की सीधी भर्ती को लेकर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों की पीएससी के माध्यम से भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
2021 के आवेदक भी होंगे मान्य
जानकारी मिली है कि उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में कुल 595 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि पीएससी की ओर से 2021 में नोटिफिकेशन जारी कर यह भर्ती (CG Professor Vacancy 2024) निकाली थी। उस समय आवेदक की उम्र के अलावा अन्य विवाद के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था। हालांकि, उस समय जिन आवेदकों ने आवेदन किए थे, वे भी इस भर्ती के लिए पात्र और मान्य होंगे।
ये एलिजिबिलिटी होना जरूरी
जिन आवेदकों ने 2021 में आवेदन किया था, उनके लिए भी जरूरी है कि भर्ती नियम में जो संशोधन हुए हैं। उसके अनुसार एलिजिबिलिटी होना चाहिए। जिन आवेदकों ने पहले 2021 में आवेदन किया था, उन्हें त्रुटि सुधार की अवधि में सुधार करना होगा। लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।
इन आवेदकों को देना होगा 400 रुपए शुल्क
सीजी पीएससी प्रोफेसर सीधी (CG Professor Vacancy 2024) भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह शुल्क उन आवेदकों के लिए निर्धारित की गई है जो छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के हैं, दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। जबकि प्रदेश के मूल निवासी को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय निवासी के लिए यह आवेदन निशुल्क रहेगा।
रिटायर्ड की उम्र से इतने साल पहले बने प्रोफेसर
राज्य सरकार ने प्राध्यापकों की सीधी भर्ती (CG Professor Vacancy 2024) को लेकर भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। इन नियमों के तहत छत्तीसगढ़ के आवेदक के लिए उम्र सीमा 56 वर्ष कर दी गई है।
यह छूट स्थानीय निवासियों को मिलेगी। बता दें कि एक जनवरी 2021 की तिथि से आवेदक की उम्र 31 साल से कम नहीं और 56 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बाकी अन्य राज्यों के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष तय की गई है।
बता दें कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में उम्र को लेकर ही विवाद हुआ था। साय सरकार ने फिर से इसकी भर्ती प्रोसेस शुरू की है। यूजीसी ने किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की सेवा अवधि की उम्र के लिए कोई नियम नहीं तय किया गया है। केंद्र द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष तय की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी अमेरिका की आर्मी में हुई भर्ती, जानें कैसे किया ये मुकाम हासिल
इन प्रमुख विषय के प्रोफेसरों की होगी भर्ती
राज्य के सरकारी कॉलेजों में अलग-अलग विषयों के पद खाली हैं। इनमें राजनीति शास्त्र 75, अंग्रेजी 30, हिंदी के 64, अर्थशास्त्र 51, गणित 35, समाजशास्त्र के 57, रसायन शास्त्र के 50 और वनस्पति विज्ञान विषय में 30 पद खाली हैं, जिनमें भर्ती की जाना है।