हाइलाइट्स
-
देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट मार्केट मुंबई में सस्ते में मकान खरीदने का मौका है
-
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2 हजार से ज्यादा मकानों की योजना निकाली है
-
इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा यहां जानें तमाम जानकारी से लेकर सबकुछ
Lottery For Home Buyers: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर रहती हैं. ऐसे में मुंबई में अपने घर का सपना पूरा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है.
अगर आप भी मुंबई में अपना घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन ऊंची कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया, जिसका फायदा उठाकर आप मुंबई में अपना घर खरीद सकते हैं.
इन इलाकों में हैं फ्लैट
म्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लॉटरी का विज्ञापन तैयार करने का काम आरंभ हो चुका है। जुलाई के अंत तक विज्ञापन भी जारी हो गए थे। लॉटरी में दिंडोशी, गोरेगांव, विक्रोली और अंटॉप हिल के घर शामिल होंगे।
लॉटरी जारी होने में कम दिन बचे हैं, तो ऐसे में घर खरीदने के लिए किस्मत आजमाने वाले आवेदकों के पास भी दस्तावेज़ों को तैयार रखने की चुनौती है, उसके लिए समय भी कम है।
शुक्रवार से शुरू होंगे लॉटरी के आवेदन
म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने इस बार 2,030 फ्लैट के लिए लॉटरी निकालने का फैसला लिया है. लॉटरी के लिए आवेदन की शुरुआत 9 अगस्त से होने जा रही है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है.
आवेदन आने के बाद 13 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. यानी किन आवेदकों को मुंबई में घर मिलने वाला है, इसका फैसला 13 सितंबर को हो जाएगा.
किस क्लास के लिए हैं कितने घर
768 फ्लैट एमआईजी यानी मिडिल इनकम ग्रुप के लिए
लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के लिए 627 फ्लैट
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए 359 फ्लैट
हायर इनकम ग्रुप (एचआईजी) के लिए 276 फ्लैट
ऐसे ले सकते हैं आप भी लॉटरी में भाग
लॉटरी में भाग लेने के लिए आपको म्हाडा की वेबसाइट पर जाना होगा
https://housing.mhada.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें
भविष्य में लॉग इन करने के लिए यूनिक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
उपलब्ध लॉटरी व स्कीम में से अपने पसंदीदा विकल्प को चुनें
लॉटरी रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें