सरकारी दफ्तरों की तरह ही MP कांग्रेस में अब कॉरपोरेट कल्चर की दस्तक देखने को मिल रही है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाकर कार्यालय के खुलने और बंद होने का समय तय कर दिया गया है. इस बोर्ड में कांग्रेस दफ्तर में आने वालों के लिए निर्देश दिए गए हैं. पीसीसी कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. साथ ही दिलचस्प बात ये है, कि रविवार के दिन की छुट्टी भी डिक्लेयर की गई है. अभी तक सरकारी दफ्तरों और मंत्रालयों में रविवार को छुट्टी होती थी, लेकिन देश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के दफ्तरों में भी इसी दिन छुट्टी तय की गई है. मामले में सियासत भी तेज हो गई. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा ये कांग्रेस की इटालियन संस्कृति है. जिसके बाद कांग्रेस नेता अमित शर्मा और विवेक त्रिपाठी ने बोर्ड को तोड़ दिया है.
हाईकोर्ट का फैसला: नाबालिग पत्नी की मर्जी से भी संबंध बनाना रेप, होगी 10 साल की सजा
Bombay High Court Decision: नाबालिग पत्नी की मर्जी से भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना रेप माना जाएगा। दोषी को...