हाइलाइट्स
कांग्रेस ने अपनाया कॉर्पोरेट कल्चर
कार्यालय खुलने और बंद होने का समय तय
रविवार को कार्यालय का रखा जाएगा अवकाश
Corporate Culture in Congress News: विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस मंथन में जुटी है।
एमपी कांग्रेस इस वक्त कई ऐसे बदलावों से गुजर रही है, जिसके साथ वो जनता के बीच फिर से अपनी पैठ मजबूत कर सके।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कार्यालय यानी पीसीसी के बाहर लगा एक बोर्ड अचानक विवादों में आ गया है।
दरअसल गुरुवार सुबह पीसीसी के बाहर का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें कार्यालय के गेट पर एक बोर्ड लगा हुआ दिखा। इसमें लिखा है कि, पीसीसी कार्यालय का कार्य समय (प्रात: 11 से सांय 6 बजे तक) रविवार अवकाश..!
जैसे ही ये खबर फैली कांग्रेस के अंदरखानों में हड़कंप मच गया। पीसीसी में इस कार्पोरेट कल्चर के खिलाफ बगावत भी शुरु हो गई।
इसके बाद कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा, समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और इस बोर्ड को उखाड़ फेंका।
मध्यप्रदेश में पिछले 20 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब कॉर्पोरेट कल्चर को अपनाती नजर आ रही है।
कांग्रेस के कार्यालय के एक बोर्ड लगया गया है। इस बोर्ड में बाकायदा निर्देश दिए गए हैं। इस बोर्ड में कांग्रेस दफ्तर में आने वालों लोगों के लिए साफ तौर पर निर्देश लिखे गए हैं।
सरकारी सिस्टम की तरह कांग्रेस दफ्तर में समय तय किया गया है। इस लगे बोर्ड की मानें तो सुबह 11 से लेकर शाम 6 बजे तक पीसीसी (PCC) कार्यालय खुला रहेगा और इसमें सबसे बड़ी दिलचस्प या चौकाने वाली बात ये है कि कार्यालय का रविवार को अवकाश भी रखा गया है।
सरकारी कार्यालय में होता है रविवार ऑफ
आपने अक्सर सुना होगा की सरकारी भवन और मंत्रालय में रविवार का अवकाश होता है, लेकिन देश की दूसरी सबसे बड़ी पॉलीटिकल पार्टी कांग्रेस के दफ्तर में भी ऑफ का एक दिन तय कर दिया गया है।
बोर्ड लगाने और ऑफ करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जब बीजेपी से कांग्रेस का मुकाबला है तो फिर पॉलीटिकल पार्टी में अवकाश किस बात का।
कांग्रेस से शुरू किया नया सिलसिला
कांग्रेस पार्टी ने नेताओं को सक्रिय रखने के साथ-साथ उन्हें अवकाश भी देने का सिलसिला शुरू कर दिया है, लेकिन अभी कुछ दिनों से कांग्रेस के कार्यालय में रिनोवेशन चल रहा है।
15 अगस्त तक कांग्रेस दफ्तर का काम पूरा भी करने का एक टारगेट अध्यक्ष जीतू पटवारी की तरफ से पदाधिकारी को दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Ujjain News: आज रात खोले जाएंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटों के लिए भक्तों को दर्शन देंगे नागचंद्रेश्वर