हाइलाइट्स
- विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान
- पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाइड के बाद लिया फैसला
- फाइनल से पहले पाया गया था 100 ग्राम अधिक वजन
Vinesh Phogat Retirement: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित करने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। बीते दिन विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबला खेलना था, लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग में 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद उन्हें डिस्क्वालिफाइड कर दिया गया था।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अब 8 अगस्त गुरुवार को उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा ”माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।”
”मां कुश्ती मैं तेरे से हार गई”
29 वर्षींय विनेश फोगाट के अचानक कुश्ती को अलविदा कह देने के बाद फैंस स्तब्ध हैं। विनेश के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं। वहीं, विनेश ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गईं हैं और मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट गई है इससे अधिक ताकत अब मेरे में नहीं बची है। अलविदा कुश्ती 2001-2004। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं आप सबकी सदैव ऋणी रहूंगी।
हारा नहीं, हराया गया है- बजरंग पहलवान
विनेश फोगाट के संन्यास के बाद भारतीय फेमस पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभियान भी हो।” वहीं, विनेश के संन्यास लेने के बाद इसपर राजनीति होना लाजिमी है।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद फोगाट ने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील भी की थी। विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए रजत पदक दिया जाना चाहिए।
100 ग्राम ने छीना गोल्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में उनका वेट लगभग 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। विनेश के पास स्वर्ण पदक जीतने का बेहतरीन अवसर था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण वह फाइनल से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी पदक से चूक गईं।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरी निकाय अध्यक्षों का वित्तीय अधिकार किया समाप्त, अब इन्हें मिला चेक का पावर