Lok Path APP Complain In Bhopal: राजधानी भोपाल में सड़कों में गड्ढे और धूल की समस्या को लेकर रोज लोगों को परेेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की खुद एमपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने PWD मंत्री राकेश सिंह को इस समस्या से अवगत कराया था. बता दें PWD विभाग ने लोकपथ ऐप से सात दिन में सड़कों की मरम्मत और क्वालिटी मेंटेन रखने का दावा किया था. यह दावा बारिश में धुल गया और प्रदेश की बात छोड़ भी दें तो राजधानी की सड़को का ही हाल बुरा है. धूल और सड़कों में गड्ढों की कई शिकायतें पेंडिंग हैं. अब जाकर PWD मंत्री की नींद खुली है और उन्होंने लगातार हो रही किरकिरी को देखते हुए प्रमुख अभियंता और विभाग के इंजीनियरों को एक हफ्ते में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
एक सप्ताह में मरम्मत कराने का आदेश
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को मंत्रालय में बारिश में क्षतिग्रस्त सड़कों की समीक्षा की और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. यहां विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता, प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम, प्रमुख अभियंता समेत अन्य अफसर मौजूद थे. मंत्री राकेश सिंह ने अफसरों से कहा कि एक सप्ताह का अभियान चलाकर सड़कों, शोल्डरों एवं पुल-पुलियाओं की मरम्मत करने का काम पूरा कराएं. मरम्मत के बाद इंजीनियरों से यह प्रमाण पत्र भी लिया जाए कि उनके क्षेत्र में अब कोई क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत के लिए शेष नहीं है.
2 दिन पहले भी की थी रिव्यू मिटिंग
मंत्री राकेश सिंह ने पांच अगस्त को भी लोकपथ ऐप में दर्ज शिकायतों और उनके निराकरण के लिए रिव्यू मिटिंग की थी. तब भी उन्होंने लोकपथ ऐप में 1846 शिकायतों पर में से 1609 शिकायतों के निराकरण की बात कही थी. इस दौरान ऐप में अधिक समय से पेंडिंग शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए 24 घंटे की समय सीमा के बाहर वाली कम्प्लेन का निराकरण करने के लिए कहा था. साथ ही ऐसा न होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी.
अफसरों का दावा, 14 में से 6 सड़कों के गड्ढे भरे
राजधानी के अधीक्षण यंत्री के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधीन भोपाल शहर में सड़कों पर बारिश के मौसम में लगभग 3 प्रतिशत सड़कों में गड्ढे पाए गए. अधिकांश की मरम्मत कर दी है. भोपाल शहर में लोक निर्माण विभाग के पास में 573 किमी सड़कें हैं. 400 किमी सड़कें परफॉर्मेंस गारंटी और 173 किमी सड़कें साधारण मरम्मत वाली हैं. भोपाल शहर के 14 मार्गों के 22 किमी की लंबाई में 523 वर्गमीटर में गड्ढे हुए थे. जिसमें से 6 सड़कों में मरम्मत कार्य कर दिया गया. शेष सड़कों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. अधीक्षण यंत्री मंडल भोपाल ने शहर के 14 मार्गों का निरीक्षण किया है.