Sajjan Verma On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता सज्ज्न सिंह का विवादित बयान सामने आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर है.
सज्जन सिंह वर्मा के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है जब इंदौर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हो रहा था, इसी दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने यह बात कही थी।
MP Politics: Sajjan Singh Verma के बयान पर सियासत तेज ,बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कही ये बात #SajjanSinghVerma #congress #BJP4IND #bjpgovernment #mpcongress #mppolitics @sajjanvermaINC @INCMP @BJP4MP @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/Sd3MmO8XmS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 7, 2024
क्या बोले सज्जन सिंह?
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सज्जन सिंह वर्मा बीते दिन इंदौर में पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बने हालात को लेकर विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने कहा कि दो दिन से आप टीवी पर देख रहो हो, बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जी, देश की देश की जनता जो सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी।
पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री के घर में घुस गई, फिर बांग्लादेश में ऐसा ही हुआ और अब भारत का नंबर है।
बीजेपी ने किया पलटवार- नाम सज्जन, सोच दुर्जन
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया- नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी।
नोट- यह खबर अपडेट की जा रही है।