Bangladesh Situation: भारत का पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh Situation) में इस समय अस्थिरता का माहौल है। शेख हसीना के इस्तीफा के बाद वहां पर तख्तापलट हो गया है। वहीं, बांग्लादेश के शीर्ष नेता और कैबिनेट मंत्री देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने पर मजबूर हैं।
यहां तक की बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के जज (Bangladesh Situation) तक ने अपना वतन छोड़कर दूसरे देश में आसरा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद भी देश छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें को ढाका हवाई अड्डा से हिरासत में ले लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेख हसीना की सरकार में मंत्री रहे महमूद भी बांग्लादेश छोड़कर दूसरे देश जाने की फिराक में है। हालांकि, उन्हें ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह भारत रवाना होने के लिए फ्लाइट लेने गए थे, लेकिन तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले महमूद सड़क मार्ग के रास्ते से बांग्लादेश से भारत जाने की कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रहे थे।
बांग्लादेश के ये मंत्री छोड़ चुके हैं अपना देश
बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही कैबिनेट मंत्री और अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था। अवामी लीग पार्टी के महासचिव और शेख हसीना की सरकार में सड़क परिवहन मंत्री अब्दुल क्वादर रविवार को ही देश छोड़कर रातों रात फरार हो गए थे। वहीं, शेख हसीना के इस्तीफे से पहले ही उनकी सरकार में मंत्री रहे अनिसुल हक देश छोड़कर किसी अन्य स्थान पर चले गए थे।
दूरसंचार मंत्री को किया डिटेन
तख्तापलट से पहले दूरसंचार मंत्री की भूमिका निभा रहे जुनैद अहमद को भी डिटेन किया गया है। उन्हें बांग्लादेश से बाहर जाने नहीं दिया गया। उन्हें एयरपोर्ट से डिटेन करके एयरफोर्स को सौंप दिया गया है।
शेख हसीना के भतीजे भी फरार
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निवेश सलाहकार और सांसद सलमान एफ. रहमान भी रविवार को देश छोड़कर दूसरे देश चले गए हैं। ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर और हसीना के भतीजे शेख फज्ल नूर तपोश के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह शनिवार सुबह ही सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट से रवाना हो गए थे। हसीना सरकार में विवादित सांसद रहे शमीम ओस्मान भी तख्तापटल से एक सप्ताह पहले ही देश छोड़कर चले गए थे।
सुप्रीम कोर्ट के जज ने भी छोड़ा देश
बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के जज मोहम्मद बदरुज्जमान भी बांग्लादेश छोड़कर दूसरे देश की ओर रवाना हो चुके हैं। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद तजुल इस्लाम भी देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने के लिए चले गए हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली और खेल मंत्री नज्मुल हसन पापोन भी देश छोड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- स्वदेश लौटीं मनु भाकर: दिल्ली पहुंची मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते थे दो मेडल; स्वागत करने पहुंचे फैंस