हाइलाइट्स
-
विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंची पहली महिला रेसलर बनीं
-
विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमैन को हराया
-
विनेश 50 किग्रा फ्रीस्टाइल की रेसलर
Paris Olympics 2024 Wrestling : भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को हरा दिया है। इसी के साथ विनेश का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का हो गया है । अब गोल्ड के लिए खेलेंगी। विनेश (Paris Olympics 2024 ) भारत की पहली पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में जगह बनाई है।
एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का… pic.twitter.com/MzfIrYfRog
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2024
राहुल गांधी ने विनेश को दी बधाई, सरकार पर साधा निशाना
पेरिस ओलंपिक में जैसे ही विनेश फोगाट (Paris Olympics 2024 ) ने सिल्वर मेडल पक्का किया तो राहुल गांधी ने उन्हें सबसे पहले बधाई दी।
साथ ही कहा कि एक दिन ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
राहुल ने अपने X पोस्ट पर लिखा- जिन्होंने भी विनेश और उनके साथियों के संघर्ष को झुठलाया,उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
संभवत: राहुल का इशारा मोदी सरकार और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई ना करने वालों की ओर था।
राहुल ने आगे लिखा-आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।
चैंपियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। अंतिम लाइन में लिखा- बहुत शुभकामनाएं विनेश।
पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।
विनेश ने सेमीफाइनल में किस रेसलर को हराया
इससे पहले विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त (Paris Olympics 2024 ) दी।
वर्ल्ड चैंपियन को उसी के दांव से पटका,पहली कुश्ती हारीं सुसाकी
प्री-क्वार्टर फाइनल (Paris Olympics 2024 Wrestling ) में विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया।
सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से परास्त किया।
सुसाकी रेसलिंग के टेक-डाउन पैंतरे की स्पेशलिस्ट हैं।
सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी इसी का इस्तेमाल किया, लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि विनेश ने भी इसी दांव का इस्तेमाल कर लीड ले ली और जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: नीरज पेरिस ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में: पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का, यह सीजन का बेस्ट, रेसलर विनेश की बड़ी जीत
विनेश भारत को गोल्ड दिलाएंगी- रानी राणा
रेसलर विनेश फोगाट की साथी पहलवान रानी राणा का कहना है कि विनेश अपनी प्लानिंग के साथ खेली और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराया।
कल फाइनल खेलेंगीं। हमें पूरा विश्वास है कल (बुधवार) रेसलर विनेश फोगाट भारत को गोल्ड दिलाएंगी।
आसान नहीं था फाइनल पहुंचना। उनकी जीवटता की दाद देनी होगी।
मुझे पता है मैं उनके साथ रहती थी नेशनल कैंप (लखनऊ) में 50 kg वेट के लिए उनका कई दिनों से खाने पर कंट्रोल होगा।