Raipur CG News: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गालियां दी और जमकर लात-घूंसे चलाए. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनसे भी धक्का-मुक्की हुई. कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया.
हलांकि पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. ये विवाद पोस्टर फाड़ने को लेकर बताया जा रहा है. दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
देखें वीडियो-
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कॉलेजों में इस समय एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कार्यकर्ता बनाने के लिए छात्र संगठनों ने छत्तीसगढ़ कॉलेज परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को कॉलेज परिसर में लगे एक छात्र संगठन का पोस्टर किसी ने फाड़कर फेंक दिया. इसका वीडियो बनाकर शेयर भी कर दिया. वीडियो वायरल सामने आने के बाद दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर पहुंच गए.
पहले तो ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में बहस होती रही. मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौजूद थी, फिर विवाद बढ़ा और कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गई. बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसे बरसा दिए. अभी तक दोनों ही छात्र संगठन ने भी इसकी शिकायत नहीं की है.
कुछ दिन पहले ही साइंस कॉलेज में हुई थी मारपीट
दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ दिन पहले भी साइंस कॉलेज (Raipur CG News) में पोस्टर फाड़ने को लेकर मारपीट हुई थी. हालांकि उस दौरान भी दोनों संगठनों की ही तरफ से कोई शिकायत नहीं हुई, फिर मामला शांत हो गया था. इसके कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ कॉलेज में ऐसा ही घटना हुई.
ये गुंडागर्दी वाली स्थिति ठीक नहीं- यज्ञदत्त वर्मा
ABVP प्रदेश मंत्री यज्ञ दत्त वर्मा ने कहा कि जब साइंस कॉलेज में पोस्टर लगा, तो उसे भी NSUI ने फाड़ा था. ये गुंडागर्दी वाली स्थिति ठीक नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-पेंटिंग की थी उसे भी इनके कार्यकर्ताओं ने हटाया. ये जान बूझकर विवाद करना चाहते हैं. ये लगातार ऐसा काम करेंगे तो हम इनके माथे पर भी पोस्टर लगा देंगे.
ABVP की सभी चेतावनी हमें स्वीकार- NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि एबीवीपी की सारी चेतावनी हमें स्वीकार है. प्रदेश के सभी कॉलेजों में हमारे कार्यकर्ता मौजूद हैं. वो हमारे माथे पर पोस्टर चिपका कर दिखाएं, NSUI हर स्थिति से निपटने को तैयार है. अमित ने छत्तीसगढ़ कॉलेज में हुए विवाद को लेकर कहा कि मैं भी उस वक्त वहां पर मौजूद था.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमारे पोस्टर फाड़े, इसी चलते विवाद शुरू हुआ था. ABVP के कार्यकर्ता हमेशा से विवाद करने का काम करते हैं. NSUI एक शांत छात्र संगठन है.
यह भी पढ़ें: CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ाने को लेकर हो सकता है ऐलान
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार: रनवे की लंबाई 966 मीटर बढ़ाई गई, अब राजधानी से यहां के लिए भी उड़ान भर सकेंगे यात्री