हाइलाइट्स
-
बस्तर संभाग में जोरदार बारिश
-
24 घंटे बाद बारिश से राहत
-
अभी कुछ स्थानों पर भारी बारिश
Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसूनी सिस्टम अब कमजोर हो गया है। इसके चलते अब मौसम खुलने लगा है। हालांकि आज प्रदेश के लगभग 16 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। इन जिलों में बारिश को दौर शाम लगभग 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मौसम खुल जाएगा।
CG News: ड्रेनेज व्यवस्था की खुली पोल, 3 घंटे से लगातार हो रही बारिश, महारानी अस्पताल परिसर में भरा पानी#chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #barish #drainagesystem pic.twitter.com/xkJ2ppRcmI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि 6 अगस्त को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Update) के 16 से ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है। बारिश शाम लगभग 6 बजे तक होगी।
शाम छह बजे तक प्रदेश के बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा बारिश होगी। इन जिलों में गरल-चमक के साथ मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि बस्तर में बारिश तेज हो रही है।
इन जिलों में लो क्लाउड
आईएमडी रायुपर (Chhattisgarh Monsoon Update) ने जानकारी दी कि अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, महासमुंद, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर लो क्लाउड टू ग्राउंड लाइटनिंग होने की संभावना है। इसको लेकर बुलेटिन जारी किया गया है।
जगदलपुर में ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
बस्तर में लगातार हो रही बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) के चलते जगदलपुर में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। यहां पिछले 3 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं शाम तक यहां बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश के कारण शहर का हाल बदहाल हो गया है। लगातार बारिश से सड़कों पर नाली का पानी आ गया है। महारानी अस्पताल परिसर में पानी भरा है। शहर की निचली बस्तियों में पानी भरने से ज्यादा समस्या हो रही है।
दो दिन एक दो स्थानों पर भारी बारिश
मौसम विभाग रायपुर (Chhattisgarh Monsoon Update) ने जानकारी दी कि आज और कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान एक दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके बाद तेज बारिश वाले सिस्टम निष्क्रिय हो जाएंगे। इससे आने वाले दिनों में लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Railway Station Accident: रेलवे स्टेशन में पांच यात्री लिफ्ट में फंसे, मचा हड़कंप
24 घंटे बाद निकलेगी धूप
आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि कल यानी 7 अगस्त के बाद प्रदेश में वर्षा (Chhattisgarh Monsoon Update) की गतिविधि व तीव्रता में कमी आने की संभावना है। सिनोप्टिक सिस्टम (Synoptic System) उत्तर-पूर्वी राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित अवदाब पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इसके अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा (Chhattisgarh Monsoon Update) में उत्तर राजस्थान की ओर बढ़ने तथा कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका फलोदी, उत्तर-पूर्वी राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित अवदाब के केंद्र, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा से होकर दक्षिणपूर्व की ओर मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है।
एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पूर्वी (Chhattisgarh Monsoon Update) राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित अवदाब से उत्तरी उड़ीसा तक औसत समुद्र तल से 0.9 व 5.8 किमी के बीच बनी हुई है। इन सभी सिस्टम और द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश में 24 घंटे बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप निकलेगी। मौसम के खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।