हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश की राजधानी को मिलेगी 6 नई फ्लाइट
-
इंडिगो पहली बार भोपाल-पुणे फ्लाइट शुरू करेगा
-
अक्टूबर महीने से शुरू होने की हैं संभावनाएं
MP Bhopal News: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसी बदलाव की कड़ी में एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी प्लेटफॉर्म का संचालन होने वाला है।
जल्द ही यह अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ उड़ान की सुविधाएं देना प्रारंभ कर देगा। राजा भोज एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से 24 घंटे खुला रहेगा। इसके बाद एयरलाइंस कंपनियां 28 अक्टूबर से देर रात भी उड़ानें भर सकेंगी।
क्या होती है डीजी यात्रा
बता दें कि डिजी यात्रा के जरिए चेहरा दिखाकर अब यात्री हवाई य़ात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरूआत भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित 10 एयरपोर्ट पर हुई है। बता दें एक बार यह रजिस्ट्रेशन हो गया तो एयरपोर्ट पर एंट्री सिक्योरिटी चेक बोर्डिंग प्वाइंट तीनों पर दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
सिर्फ आपका चेहरा स्कैन होगा और सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल चेक हो जाएंगे। इसी साल के दौरान सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा फिलहाल बोर्डिंग में करीब 20 मिनट का समय लगता है डीजी यात्रा शुरू होते ही 10 मिनट में बोर्डिंग हो जाएगी।
यहां से हो रही है डीजी यात्रा की शुरुआत
इसकी शुरूआत भोपाल,अमृतसर, देहरादून, जम्मू, लेह, उदयपुर, त्रिवेंद्रम, पोर्ट ब्लेयर, सूरत,इंफाल और अगरतला एयरपोर्ट पर हो रही है।
एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की भी सुविधा
भोपाल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी घोषित हो चुका है। जहां 24 घंटे उड़ानों के संचालन के लिए प्रबंधन द्वारा तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। राजाभोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार एयरपोर्ट पर उड़ानों की नाइट पार्किंग भी हो सकेगी, इसके लिए विमानन कंपनियों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। बता दें राजाभोज एयरपोर्ट पर सुविधा बढ़ाने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयासरत हैं।
भोपाल से इन शहरों के लिए चलेंगी नई फ्लाइट्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) महत्वपूर्ण शहरों को जोडऩे वाली चार नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं।
इस अतिरिक्त सुविधा से यात्रियों को इन प्रमुख शहरों से आने-जाने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इंडिगो भी करेगा अपने सेवाओं का विस्तार
एक अन्य एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airline) भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। उनके पुणे और गोवा के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी संभावना है। ये नई फ्लाइट इन छुट्टियों के डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरने वाले लोगों के लिए अधिक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।
अक्टूबर माह से शुरू होने की संभावनाएं
नई फ्लाइट की अक्टूबर के समय से शुरू होने की संभावनाएं हैं. इंडिगो ने अक्टूबर के अंत तक फ्लाइट शुरू करने की बात कही है। जिसके लिए स्लॉट की मांग की गई है। इसके बाद बाकी एयर लाइन की ओर से भी ऐसे प्रस्ताव आने की संभावनाएं हैं।