हाइलाइट्स
-
दिल्ली : संसद भवन में सर्वदलीय बैठक खत्म
-
बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर बैठक
-
गाजियाबाद के सेफ हाउस में शेख हसीना
Bangladesh Violence: भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंसा और ताजा हालातों को देखते हुए सभी सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। दिल्ली में संसद भवन में चल रही ये बैठक खत्म हो गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक को संबोधित किया। बता दें कि भारत ने शेख हसीना को दूसरे देश में शरण मिलने तक भारत में रुकने के लिए अपनी राजीनामा दे दिया है।
इस बैठक में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
01:16 PM
गाजियाबाद के सेफ हाउस में शेख हसीना
शेख हसीना ने सोमवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर नाइट स्टे किया था। वो मंगलवार सुबह तक भी भारतीय वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनके लिए कड़ी सुरक्षा की की गई है।
जानकारी के मुताबिक शेख हसीना की बेटी दोपहर करीब ढाई बजे उनसे मिलने पहुंच सकती हैं।
जल्द ही दिल्ली से रवाना हो सकती हैं हसीना
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना दिल्ली से लंदन रवाना हो सकती हैं। उसके बाद वे फिनलैंड या अन्य किसी देश के रवाना हो सकती हैं।
12:00 PM
एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं हसीना?
वहीं, भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन मंगलवार सुबह हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हो गया है। हालांकि, प्लेन कहां गया है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। वे लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार (5 अगस्त) को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ भारत पहुंच गई थीं।
बांग्लादेश में इस बड़े हंगामे के बीच राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया।
शेख हसीना के पिता की मूर्ति तोड़ी
पीएम पद से शेख हसीना के बाद वे देश छोड़कर भाग गईं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति का सिर का हिस्सा हथौड़े से तोड़ दिया।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की राजनीति में शेख मुजीबुर रहमान का कद कुछ ऐसा ही जैसा भारत में महात्मा गांधी हैं।
मोहम्मद यूनुस बनेंगे बांग्लादेश के पीएम!
बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।
खबर अपडेट हो रही है…