हाइलाइट्स
-
छुट्टी पर गए अधिकारी को हटाने पर विवाद
-
सीएम मोहन यादव की कार्रवाई पर उठे सवाल
-
उमंग सिंघार बोले सस्ती लोकप्रियता वाला फैसला
Mp news: सागर में दिवार गिरने से 9 बच्चों की मौत पर सरकार ने जिले के एसपी, कलेक्टर और एसडीएम को हटाया था. अब इस फैसले पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. दरअसल घटना को लेकर सीएम ने जिस SP को हटाया है, वे 15 दिन की छुट्टी पर गए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की ये कार्रवाई सस्ती लोकप्रियता वाली है.
क्या है पूरा मामला
सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद सरकार जिला अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की थी. इसी पर सरकार अव विपक्ष के निशाने पर आ गई. सरकार ने एसपी अभिषेक तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया था. इनमें से एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 15 दिन से विदेश में छुट्टी मना रहे हैं. सीएम मोहन यादव, छुट्टी पर गए अधिकारी को हटाकर फंस गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष बोले सस्ती लोकप्रियता कर रही सरकार
भाजपा सरकार के फैसलों का तो भगवान ही मालिक है !!!#सागर में रविवार को दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद #CM @DrMohanYadav51 ने जिले के कई बड़े अधिकारियों को हटा दिया!
लेकिन, जिस SP अभिषेक तिवारी को #PHQ अटैच किया वे तो 15 दिन से छुट्टी पर अमेरिका में है!वे खुद सागर… pic.twitter.com/R1685FTy37
— Umang Singhar (@UmangSinghar) August 5, 2024
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाए कि कि भाजपा सरकार के फैसलों का तो भगवान ही मालिक है. उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता वाला फैसला बताया है. जो अधिकारी काम पर ही नहीं उसको घटना में कैसे जिम्मेदार मान लिया गया. सरकार को उन अधिकारियों के गिरेबान पकड़ना था, जो इस घटना के लिए सीधे जिम्मेदार हैं।उनको सजा तो नहीं देना थी, जो छुट्टी पर विदेश में हैं.
सीएम मोहन यादव ने एसपी को 5 महीने से रोके रखा
खास बात यह है कि एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 15 दिन से विदेश में छुट्टी मना रहे हैं. वे पिछले 5 महीने से तबादला चाह रहे थे. हालांकि राज्य सरकार उन्हें रिलीव नहीं कर रही थी. केंद्र में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी होने के बावजूद डॉ. मोहन यादव सरकार उन्हें रोके हुए थे.
27 जुलाई को हुई थी छुट्टी अप्रूव
अभिषेक साल 2013 बैच के IPS हैं, मार्च 2024 में उन्हें नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एनटीआरओ) में प्रतिनियुक्ति मिली थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें गृह विभाग ने रिलीव नहीं किया. चुनाव के बाद उन्होंने फिर प्रयास किए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रविवार देर रात पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, जबकि सरकार ने 27 जुलाई से 8 अगस्त तक उनकी छुट्टी अप्रूव कर दी थी. वे सरकार की अनुमति पर ही परिवार के साथ निजी यात्रा पर अमेरिका में हैं. सागर एसपी का प्रभार एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उइके के पास था. सख्ती के नाम पर लिए गए निर्णय के बाद तिवारी के प्रतिनियुक्ति पर जाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें: Dhamatri News: CRPF जवान को लगी गोली; आवाज आने पर बैरक में मची अफरा-तफरी, घायल रायपुर रेफर