हाइलाइट्स
-
व्यापमं ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटे युवा
-
पद बढ़ाने की मांग को लेकर कर रहे जोरदार प्रदर्शन
-
सरकार ने 15 पदों पर निकाली सब इंजीनियर की पोस्ट
Vyapam Sub Engineer Protest: मध्य प्रदेश के PEB ऑफिस यानी व्यापमं के सामने एक बार फिर युवाओं की भीड़ जुटी हुई है. इस बार विवाद सरकार द्वारा निकाली गई सब इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार को यानी आज भोपाल पहुंचे और विरोध PEB के सामने प्रदर्शन करने के लिए बैठे. विरोध की वजह है कम पद पर भर्ती निकालना है. पद वृद्धि की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है ऐसा लगता है कि सरकार ने दिखावे के लिए ये भर्ती निकाली है. बता दें सरकार ने कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली है.
कई विभागों में खाली पड़े पद
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार पहले सभी विभागों में खाली पड़े सब इंजीनियर्स के पदों की संख्या पता करे इसके बाद नोटिफिकेशन निकाले. हजारों में पद खाली पड़े हैं और सरकार ने दिखावे के लिए कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. इसी को लेकर पद वृद्धि की मांग को लेकर कर्मचारी चयन मंडल के बाहर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.
पोस्टर्स हाथ में लेकर निकले युवा
चयन भवन के बाहर सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट्स हाथों में पोस्टर्स लेकर पहुंचे. उनकी मांग है कि सरकार ने हाल ही में सब इंजीनियर की जो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है उसे वापस ले क्योंकि इसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES), जल संसाधन विभाग (WRD), नगरीय विकास विभाग (UADD), हाउसिंग बोर्ड, पीएचई, पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों के रिक्त पदों की भर्ती नहीं है.
2024 इंजीनियर के पदों पर निकाली है वैकेंसी
कैंडिडेट्स ने कहा कि हम मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि सब इंजीनियर 2024 परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग की रिक्तियों को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही जिन विभागों में रिक्तियां नहीं आई हैं, उन विभागों में भी रिक्तियां जारी की जाएं. यदि उसे समय चाहिए तो और कुछ महीनों बाद भर्ती नोटिफिकेशन जारी करे लेकिन सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाले.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ा, सेना बना सकती है अंतरिम सरकार