हाइलाइट्स
-
रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
-
आरएसएस के कार्यकर्ताओं से मारपीट
-
12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
Chhattisgarh RSS News: छत्तीसगढ़ दुर्ग के ओम परिसर में देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने दो युवकों की जमकर पिटाई (Chhattisgarh RSS News) कर दी। इतना ही नहीं मोहल्ले के कुछ और युवक भी इस विवाद में शामिल हो गए। इसके बाद ये दो युवकों पर डंडे, लाठी बरसते रहे।
जानकारी मिली है कि जिन लोगों की पिटाई (Chhattisgarh RSS News) की है कि वे आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। घटना के बाद आरएसएस के नाराज कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर थाने का घेराव किया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
12 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि दुर्ग के ओम परिसर में देर रात मामूली विवाद में आरएसएस (Chhattisgarh RSS News) के दो कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद आरएसएस के नाराज कार्यकर्ताओं ने थाना मोहन नगर का घेराव किया। इसके बाद मामले में अब तक एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रास्ता रोकने को लेकर हुआ विवाद
दुर्ग के ओम परिसर में देर रात रास्ता रोकने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद विवाद इतना बड़ा कि आरोपी पक्ष ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक मोहल्ले के कुछ और युवक इस विवाद में शामिल हो गए।
इसके बाद डंडे, लाठी, ईट देर रात तक जमकर बरसते रहे। दोनों युवक आरएसएस (Chhattisgarh RSS News) के कार्यकर्ता हैं। जिसकी सूचना मिलते ही आरएसएस के ने अन्य कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर थाने का घेराव कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CG Dhamtari Leopard Rescue: रस्सी में फंसे तेंदुए को बाहर निकाला, वन की ओर भागते समय युवक पर किया अटैक; गंभीर घायल
सीसीटीवी के आधार पर की गिरफ्तारी
विवाद इतना बढ़ गया कि संख्या को देखते हुए एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला खुद थाने में मौजूद रहे। तत्काल एफआईआर (Chhattisgarh RSS News) करते हुए इस पूरे मामले में टीम गठित की गई।
वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी समेत अब तक एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने कहा कि लगातार इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी आगे इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा, उसपर कारवाई की जाएगी।