हाइलाइट्स
-
इंदौर में ED की बड़ी कार्रवाई
-
फर्जी बिल घोटाले मामले में मारा छापा
-
1 करोड़ 30 लाख रुपए बरामद
Indore ED Raid: इंदौर नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ED ने छापेमार कार्रवाई की है। ED ने सोमवार सुबह घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर, संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों सहित 12 जगह पर छापे मारे हैं। फिलहाल राठौर जेल में हैं। ED को 1 करोड़ 30 लाख रुपए कैश मिले हैं। 3 करोड़ रुपए की FDR भी मिली है। ED की टीम ने नगर निगम में घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। घोटाले से जुड़े लोगों के खिलाफ सर्चिंग की जा रही है।
इंदौर में ड्रेनेज घोटाले को लेकर ED ने मारा छापा, फर्जी बिल लगाकर 125 करोड़ के घोटाले का मामला#edraid #ED #drainagescam #Indore #fakebill #mpnews pic.twitter.com/A8LMCt0DCd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 5, 2024
आपको बता दें कि ED ने कार्रवाई की शुरुआत गर्ग निवास 184-A महालक्ष्मी नगर ‘ओम सुख सांई एवेन्यू’ से की। जैसे ही परिवार ने ED की टीम को देखा तो घबरा गए और जवाब देने से बचते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने मास्टर माइंड अभय राठौर और उसके बहनोई के भी छापा मारा है। छापे के दौरान घर पर सिर्फ महिलाएं ही मिली थी। इसके अलावा अन्य आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों भी ED की टीम ने दबिश दी।
इंदौर मैं ED की कार्रवाई: नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले मामले में इन 12 जगह की छापेमारी#edraid #ED #drainagescam #Indore #fakebill #MPNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/y2AvGhxm94 pic.twitter.com/cejjJcYutc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 5, 2024
इन आरोपियों के यहां पहुंची ED की टीम
बता दें कि निगम के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने करीब 20 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनमें से इन आरोपियों के यहां ED ने छापा मारा है।
– रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर
– मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर
– राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर
– राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी
– हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर
– प्रो. एहतेशाम पिता बिलकिस खान निवासी 128 माणिक बाग
– जाहिद खान, निवासी मकान नं- 101 सकीना अपार्टमेंट , अशोका कॉलोनी
– मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर
– मोहम्मद सिद्दीकी निवासी मदीना नगर
– उदयसिंह पिता रामनरेश सिंह भदौरिया, निवासी 31-C सुखलिया
– मुरलीधर पिता चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ
– मौसम व्यास के ठिकानों पर भी छानबीन की सूचना है।
ये खबर भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी: अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर, लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी