हाइलाइट्स
-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विरोध
-
एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
-
प्रदर्शनकारियों ने मंत्री का रोका काफिला
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रविवार (4 अगस्त) को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा।
हुआ यूं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे,
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का काफिला जैसे ही वहां से निकला तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और बाइक पर बैठकर निकल गए। काफिले में शामिल गाड़ियों को निकलवाने के लिए पुलिस को मसक्कत करनी पड़ी।
दरसअल, फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम (FRAS) को हटाने समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मी हड़ताल कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का घेराव किया।
बता दें, बिहार में बीजेपी के समर्थन वाली नीतीश कुमार की सरकार है। एनएचएम के कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की
केंद्रीय मंत्री गिरिराज (Giriraj Singh) जैसे ही ओमर बालिका उच्च विद्यालय के पास पहुंचे, तभी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो केंद्रीय मंत्री अपने वाहन से उतरकर बाइक पर बैठकर निकल गए। उन्हें बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था।
कर्मचारियों की ये हैं मांगें
प्रदर्शनकारियों में शामिल ANM जुली कुमारी ने कहा, NHM कर्मचारी, CHO, संविदा पर ए-ग्रेड ANM, फैमिली प्लानिंग काउंसलर काम का बहिष्कार कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।
इनकी मांगे इस प्रकार हैं-
- फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से खत्म करने,
- समान काम के बदले समान वेतन देने,
- राज्य कर्मी का दर्जा देने,
- विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी,
- अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने,
- नियमित वेतन भुगतान करने और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने
प्रदर्शनकारी बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं तो करेंगे उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ‘हम लोगों ने कचहरी चौक के पास अपने सांसद (Giriraj Singh) को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुके।
इसके बाद जब ओमर बालिका विद्यालय के पास पहुंचे तो हम लोगों ने उनका घेराव किया। उन्होंने हम लोगों की समस्याएं नहीं सुनी और गाड़ी छोड़कर बाइक से निकल गए।’
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: इंदौर नगर पालिका में 306 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई ,ऐसे करें आवेदन