Tank Ram Verma Hareli Song: छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार की धूम है. प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताऔर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर सबका मन मोह लिया. उनका गाना सुनकर सीएम साय ने भी उनके गाने की तारीफ की.
खेल मंत्री के निवास पर 'हरेली तिहार', मंत्री टंकराम वर्मा ने गाया छत्तीसगढ़ी गीत, सीएम विष्णु देव साय ने की गाने की तारीफ #HareliTihar #MinisterTankaramVerma #Chhattisgarhisong #CMVishnuDeoSai #cgnews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnewsmpcg @vishnudsai… pic.twitter.com/zn3XMC8GK8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय
सीएम साय राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में साहू समाज द्वारा आयोजित “हरेली तिहार” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान भक्त मां कर्मा, कृषि यंत्रों व गेड़ी की पूजा-अर्चना कर सबके खुशहाली की कामना की. सीएम ने हरेली के इस पर्व पर सभी लोगों के जीवन में खुशियों का संचार होने की कामना की.
सीएम हाउस में भी मनाया गया हरेली तिहार
छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. सीएम हाउस में भी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो गया था. जहां पारंपरिक तरीके से सीएम हाउस को सजाया गया. पूरे सीएम हाउस को छत्तीसगढ़ी और ग्रामीण थीम पर सजाया गया. सीएम ने हरेली पर अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई मंत्री और नेतागण मौजूद रहे.
हरेली के अवसर पर आज मुख्यमंत्री निवास में महिला मानस मंडली ने सवनाही रामायण की सुर और लयबद्ध प्रस्तुति दी. धर्मपत्नी कौशल्या जी ने भी महिला मंडली के साथ रामायण का पाठ किया. इस दौरान उपस्थित लोग प्रभु श्रीराम की भक्ति में रम गए.
किसानों का त्यौहार हरेली
सावन महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाने वाला हरेली तिहार किसानों का सबसे बड़ा त्यौहार है। कृषि पर आधारित हरेली तिहार पर किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करके आते हैं। खरीफ फसलों की बुआई के बाद किसान अपने कृषि यंत्रों, औजारों की पूजा करते हैं।
कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर बनाते हैं हरेली
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार (CG Hareli Tihar 2024) सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाते हैं। यह प्रदेश का पहला त्यौहार है। प्रदेश में यह त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं।
यह त्यौहार (CG Hareli Tihar Today) कृषि पर आधारित है। इसलिए प्रदेश के किसान इसे बहुत ही ख़ुशी के साथ मनाते हैं। इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ी में हरेली तिहार के नाम से भी जाना जाता है। इस त्यौहार को हरेली तिहार इसलिए बोला जाता है, क्योंकि सावन महिना में हर जगह हरियाली छाई रहती है। किसान अपने खेतों में धान रोपकर आते हैं, पेड़े भी हरे-भरे हो जाते हैं, जो कि किसानों की सबसे बड़ी खुशी का अहसास होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Crime News: छत्तीसगढ़ में बदमाशों को पुलिस का डर नहीं: दो युवकों ने भरे बाजार लड़की से की मारपीट, मोबाइल भी तोड़ा
औजार की होती है पूजा
हरेली तिहार (CG Hareli Tihar 2024) में कृषि से जुड़े सभी औजारों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन हर घर में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं। किसान अपने गाय-भैंस, बेल को यह स्वादिष्ट भोजन प्रसाद के रूप में खिलाते हैं।
इससे उन जानवरों को कोई भी बीमारी नहीं होती है। हरेली तिहार के दिन सभी लोग अपने दरवाजे पर नीम की टहनी तोड़कर टांग देते हैं। इसी के साथ बहुत सारे खेल का आयोजन शुरू हो जाता है। हरेली के दिन सुबह से ही बच्चे-युवा तक 20 या 25 फीट तक गेंडी बनाते हैं, और गेंडी चढ़कर गांव में घूमते हैं।