CG Crime News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. दो युवकों ने 17 साल की एक लड़की के साथ बीच बाजार सरेराह मारपीट की. नाबालिग को थप्पड़ मारे और गालियां देते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. इसके साथ ही दोनों ने बीच-बचाव करने आए लड़की के भाई से भी मारपीट की.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी (CG Crime News) के मुताबिक, मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. लड़की के साथ 31 जुलाई को मारपीट हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि नाबालिग लड़की अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर किसी काम से खैरागढ़ बस स्टैंड पहुंची थी. जहां वह रोड पार कर दुकान से सामान लेने गई थी. लड़की का भाई सड़क की दूसरी ओर खड़ा हुआ था.
जब लड़की दुकान से निकलकर सड़क पार कर भाई की तरफ जाने लगी, तभी एक्टिवा सवार 2 लड़के कट मारते हुए लड़की के आगे से निकले. जिसके बाद लड़की ने उनसे गाड़ी आराम से चलाने के लिए कहा और आगे चली गई. बस क्या था दोनों में एक बदमाश को ये बात इतनी बुरी लग गई कि उसने एक्टिवा रोकी और लड़की के पास आ गया.
लड़की को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे
उसके साथ गाली गलौज करते हुए एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. लड़की ने विरोध किया तो उसके बाल पकड़कर खींचे और हाथ मोड़ दिया. यह देखकर जब लड़की का भाई विरोध करने लगा तो आरोपी ने उसे धक्का दिया और लड़की का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया. इसके साथ ही बाइक की चाबी निकाल कर भी फेंक दिया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और लड़कों को वहां से भगाया.
पीड़ित को घर से निकलने में भी लग रहा डर
मारपीट की यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. नाबालिग से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता और उसके भाई ने कहा कि थाने से लगभग एक किलोमीटर दूर ही मारपीट की गई है. गुंडा-बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम मारपीट की जा रही है. उन्हें घर से निकलने में भी डर लगता है.
अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए आरोपी
खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने मामले को लेकर बताया कि पीड़िता की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: CG Hareli Tihar Today: हरेली तिहार के रंग में सराबोर CM हाउस, छत्तीसगढ़ी पोशाक में विष्णुदेव साय ने की पूजा