हमारे देश में कई बार त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट पाना बेहद मुश्किल हो जाता है… लेकिन अब बहुत जल्द ट्रेनों में वेटिंग टिकट की झिकझिक खत्म होने वाली है… दरअसल रेलवे ने मुसाफिरों की सुविधा के लिए एक नया प्लान बनाया है… जिसके मुताबिक बहुत जल्द ट्रेनों में सभी को कंफर्म टिकट मिलेगी…. कन्फर्म टिकट की शुरुआत का पहला चरण इसी साल दिसंबर में होगा…. इसके लिए पांच चुनिंदा रूट्स पर 500 किमी दूरी के लिए सामान्य ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की उपलब्धता 90 फीसदी तक सुनिश्चित हो जाएगी…इसकी डिटेल रेलवे के सुपर ऐप के जरिए आपको मिलेगा… हालांकि ये पांच रूट्स कौन से होंगे, ये फिलहाल सामने नहीं आया है…दरअसल रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए ‘क्लोन ट्रेनें’ चलाता है.. ये ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाती है, जहां यात्रियों का लोड ज्यादा होता है…. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को लगातार मॉनिटर किया जाता है और उसके बाद क्लोन ट्रेन चलाई जाती है….इसके अलावा रेल मंत्रालय एक सुपर ऐप भी बना रहा है…. इस ऐप के जरिए रेलवे से जुड़ी तमाम डिटेल्स आपको मिल सकेंगी… भारतीय रेलवे का प्लान 4,485 नॉन एसी कोच तैयार करने का है… कोचों को जोड़ने के बाद ट्रेनों में 72,000 सीटों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे वेटिंग टिकट की समस्या भी खत्म हो जाएगी… इसके अलावा रेलवे ने 5,300 जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है। जिसका फायदा बिना रिजर्वेशन चलने वालों को यात्रियों को होगा….
MP News: लाड़ली बहनों की सुरक्षा के लिए अब मैदान में उतरेगी सरकार, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान!
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की अपील, ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, बेटी और बहनों...