Paris Olympics 2024: भारत पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत और ब्रिटेन के बीच मेंस हॉकी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 1-1 की बराबरी पर रहा है।
अब विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। भारतीय टीम ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया। मैच के 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल, मैच ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला, ब्रिटेन को 4-2 से हराया#OlympicGames #Olympic2024 #Olympics #Hockey #Hockey #HockeyIndia #Britain @TheHockeyIndia
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/dRSnVm4ywI pic.twitter.com/mC9Lormnc2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
हरमन प्रीत का ये पेरिस ओलिंपिक 2024 में 7वां गोल है। इससे पहले, पहले क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं किया। वहीं 27वें मिनट में ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
पेरिस ओलिंपिक: ब्रिटेन को हराकर इंडिया सेमीफाइनल पहुंची, शूट आउट में 4-2 से ब्रिटेन को हराया#OlympicGames #Olympic2024 #LehraDoIndia #Olympics #Hockey #Hockey #INDvsGBR #HockeyIndia @TheHockeyIndia pic.twitter.com/AeArwCgs9Z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
शूटआउट में क्या हुआ
पहला शूटआउट ब्रिटेन ने लिया और एलबरी जेम्सी ने गोल दागा।
भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने भी गोल किया।
इंग्लैंड की ओर से वालेस ने दूसरा शूट लेने आए और उन्होंने गोल दागा।
भारत के लिए सुखजीत आए और उन्होंने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
इंग्लैंड के लिए तीसरे प्रयास में क्रोनोन आए और वह गोल करने से चूक गए।
भारत के लिए तीसरे प्रयास में ललित ने गोल दाग भारत को 3-2 से बढ़त दिलाई।
इंग्लैंड चौथे प्रयास में भी गोल करने में विफल रहा और श्रीजेश ब्रिटेन के खिलाड़ी के सामने डटे रहे और गोल नहीं करने दिया।
भारत के लिए चौथे प्रयास में राजकुमार ने गोल किया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली इंडिया
इस अहम मैच में भारतीय टीम को दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका लगा। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया।
ऐसे में भारतीय हॉकी टीम ने इसके बाद पूरा मुकाबला सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया।
शूटआउट में जीती टीम
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी है। भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया।
इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए। वहीं, भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे।
उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी। अब भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। वह मेडल से अब सिर्फ 1 जीत दूर है।
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम मोदी के इस फैसले से खिल जाएंगे किसानों के चेहरे, ICAE में किया बड़ा ऐलान