Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में करीब 45 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटावा के एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई।
इस टक्कर के बाद कार एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जाकर गिर गई। हादसे में मौत की पुष्टि हुई है।
दुर्घटना में घायलों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से चलाया गया।
आगरा एक्सप्रेसवे पर रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। इटावा एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी ली।
Etawah Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा सड़क हादसा, हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर मौत#etawah #RoadAccident #UttarPradesh #accident #passengers #BREAKINGNEWS pic.twitter.com/1fLkdHaJZF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिरी कार
एक्सीडेंट के संबंध में जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई है।
जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
Agra Lucknow Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 लोगों की मौत, 40 घायल#AgraLucknowExpressway #expressway #caraccident #busaccident #CarBusAccident
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UxGhxrsKvU pic.twitter.com/9DSSkM5nph
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
नागालैंड नंबर की थी बस
नागालैंड नंबर की स्लीपर बस रायबरेली से 60 यात्री लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी समय दूसरी ओर आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके इस रोड पर आ गई।
अचानक सामने आई कार को बचाने में बस ड्राइवर ने बस को किनारे किया लेकिन कार टकराने से दोनों वाहन तेज धमाके के साथ सड़क से करीब 20 फुट नीचे खाई में जा गिरे।
इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सूचना पर एसएसपी संजय वर्मा, एएसपी सत्यपाल सिंह, एसडीएम सदर राघव विक्रम, सीओ सैफई शैलेंद्र प्रताप गौतम व अन्य कई अधिकारी तथा आसपास के थानों का फोर्स मौके पर आ गया।
फोर्स ने मानव चेन बनाकर कड़ी मशक्कत करके घायलों को निकाला, एम्बुलेंसों से सैफई मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर भिजवाया।
खबर अपडेट की जा रही है……………
यह भी पढ़ें- Himachal And Uttarakhand Rain: पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 96 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी, 45 लोग लापता; तलाश जारी