हाइलाइट्स
-
भारत-इंग्लैंड से हॉकी मुकाबला 4 अगस्त को
-
पिछले ओलंपिक में भारत हरा चुका है इंग्लैंड को
-
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन मैचों नहीं हारा भारत
Paris Olympics 2024 Hockey : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अब तक सफर शानदार रहा है।
ग्रुप स्टेज में भारत ने 5 में से सिर्फ एक मुकाबले हार का सामना करना पड़ा और पूल बी में सेकंड नंबर पर रहकर नाकआउट में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल कहें या नाकआउट में भारत का सामना इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन) से 4 अगस्त को (Paris Olympics 2024 Hockey) होगा।
ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारा
भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम 2 मजबूत टीम का सामना करने का मौका मिला,
जिसमें उन्हें बेल्जियम के खिलाफ जहां 2-1 से हार मिली तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने ऐतिहासिक 3-2 के अंतर से जीत दर्ज (Paris Olympics 2024 Hockey) की।
ग्रेट ब्रिटेन को पिछली बार ओलंपिक में हराया था
भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में सामना ग्रेट ब्रिटेन की टीम से 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगा।
टोक्यो ओलंपिक में भी दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ी थीं। जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 3-1 के अंतर से मात दी थी।
इस बार भी भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
ग्रेट ब्रिटेन टीम का पेरिस ओलंपिक में पूल मैचों में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की तो दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए तो वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना (Paris Olympics 2024 Hockey) पड़ा।
भारतीय टीम ने पिछले 3 मैचों में से नहीं गंवाया एक भी मुकाबला
भारत का ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड) के खिलाफ हॉकी में पिछले तीन मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड शानदार रहा है।
तीनों मैचों में से भारत कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। भारतीय टीम ने जहां एक मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए (Paris Olympics 2024 Hockey) हैं।
भारत की तरफ से अभी तक पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं। जिनके के नाम अब तक 6 गोल हैं।
नाकआउट मुकाबलों को शेड्यूल
क्वार्टरफाइनल (नाकआउट) 4 अगस्त
- भारत vs ग्रेट ब्रिटेन, 13.30 PM (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से )
- बेल्जियम vs स्पेन, 16.00 PM
- नीदरलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 21.00 PM
- जर्मनी vs अर्जेंटीना, 23.30 PM
सेमीफाइनल 6 अगस्त
गोल्ड एंड ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले 8 अगस्त
- ब्रॉन्ज मेडल मैच, 17.30 PM
- गोल्ड मेडल मैच, 22.30 PM
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में तीसरे मेडल से चूकीं मनु भाकर, चौथे नंबर पर रहीं, कोरियाई शूटर जीन ने जीता गोल्ड