Google Pixel 9 Pro Fold: Google के इस शानदार AI फीचर्स वाले Google Pixel 9 Pro Fold को Pixel 9 सीरीज के साथ 13 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।
इस नए फोन को भारत में 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Pixel 9 Pro Fold भारत में लॉन्च होने वाला Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है।
Pixel 9 Pro Fold को दो रंग ऑप्शन और बड़ी फोल्डिंग स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाना है। यूजर्स काफी लंबे समय से इस फोन का इंतजार कर रहे थे।
ऐसा माना जा रहा है कि यह कुछ Gemini-सक्षम सुविधाओं के साथ आने वाला है। आइए हम आपको इस फोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
AI फीचर्स से लैस है फोन
Pixel 9 Pro Fold में कई AI फीचर दिए गए हैं। जिनमें ऐड मी, बेस्ट टेक, सर्किल टू सर्च, जेमिनी और मैजिक एडिटर शामिल हैं।
ऐसा लगता है कि इसमें Pixel Fold की तुलना में बड़ा मेन डिस्प्ले है और इससे यूज़र जल्दी से ऐप स्विच कर सकते हैं।
इसके अलावा, प्रोमो वीडियो में हैंडसेट 180 डिग्री तक पूरी तरह से सपाट हो जाता है। फोल्डेबल में नया हिंज है और यह वनप्लस ओपन जैसा ही दिखता है।
भारत में लॉन्च होगा Google का पहला फोल्डेबल फोन: AI के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें इस इवेंट में होगा लॉन्च#Google #GooglePixel9ProFold #Google #Pixel9Pro #Folddesign #Folddisplay #GooglePixel9ProFoldcamera
पूरी खबर पढ़े:https://t.co/PahhU4QUwD pic.twitter.com/p20YyrzzgF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
Google Pixel 9 Pro Fold की संभावित स्पेसिफिकेशन
Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच की कवर स्क्रीन, 8 इंच का मेन इनर डिस्प्ले और 16GB रैम हो सकती है।
उम्मीद है कि यह एक नए Tensor G4 चिप द्वारा संचालित होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 10.5-मेगापिक्सल का सेंसर और 10.8-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें आगे की तरफ 10-मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है। यह ओरिजिनल फोल्ड की तुलना में पतला और हल्का होने की उम्मीद है।
Google Pixel 9 Pro Fold की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Pixel 9 Pro Fold 256GB और 512GB वाले दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इन कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः $1,799 यानी लगभग 1,51,000 रुपए और $1,919 लगभग 1,61,000 रुपए होने का अनुमान है। अगर ये कीमत सही होती हैं तो ये हैंडसेट कीमत के मामले में अपने पिछले वर्जन के बराबर होगा।