हाइलाइट्स
-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
ग्वालियर-आगरा का सफर 3 की बजाय 1 घंटे में होगा तय
-
ग्वालियर से आगरा का टू लेन रहेगा यथावत
Jyotiraditya Scindia PC: ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें सिंधिया ने आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन की मंजूरी को एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पीसी में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, ग्रामीण और शहर जिला अध्यक्ष इमरती देवी और मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा
मैं नितिन गडकरी जी के पास सिक्स लेन के लिए गया था, ग्वालियर से आगरा का टू लेन है, वो यथावत रहेगा। अब हम ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं।
अब ग्वालियर-आगरा की दूरी 121 से घटकर 88 किलोमीटर रहेगी। ये 4613 करोड़ की लागत से ढाई साल में बनकर तैयार होगा। अब ग्वालियर से आगरा का सफर 3 घंटे की बजाए 1 घंटे में तय होगा। ग्वालियर में अभी तक केंद्र ने10 हज़ार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत कर सौगात दी हैं। मैं प्रधानमंत्री और CM मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया की PC: इस खास सुविधा से ग्वालियर से आगरा का सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा@JM_Scindia#JyotiradityaScindia #MPNews #gwalior #Agra #HighSpeedRoads
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/tsVZ3kscgl pic.twitter.com/shWz1CvLWw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
जनता के आशीर्वाद को ब्याज सहित चुकाने का प्रयास
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता के आशीर्वाद और प्यार को हम ब्याज सहित चुकाने का प्रयास करेंगे। ग्वालियर और पूरे संभाग को दोबारा अपना विशिष्ठ और विशेष स्थान देकर कृत संकल्पित होकर बीजेपी पार्टी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिन और रात एक करके पूरी तरह तैयार रहेगें।
ग्वालियर को देश के मानचित्र में स्थापित करने की कोशिश
सिंधिया ने कहा कि कैबिनेट की बैठक जो प्रस्ताव प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वीकृत हुआ है, उसके लिए मैं दिल की गहराई से नितिन गडकरी जी को धन्यवाद अर्पित करन चाहता हूं। 2020 से हमारी कोशिश रही है कि जो ग्वालियर पूरे देश और प्रदेश की शान रहता था, उसे दोबारा से देश के मानचित्र में स्थापित करना है।
ऐसा रहेगा 6 लेन का हाई स्पीड कॉरिडोर
– 88.400 किमी लंबाई
– 100 किमी प्रति घंटा स्पीड लिमिट
– 502 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण
– 4613 करोड़ रुपए संभावित लागत
यहां से होकर गुजरेगा हाई स्पीड कॉरिडोर
– ग्वालियर- सुसेरा।
– मुरैना- डोलसा, उराहना, पिनावली, रांसू, खैरवाली, रंचौली, गुलेंद्र, पिपरसेवा, भाखरी, गडाजर, नयागांव, बिसेटा, पिलुआ, बसाहरी, लोधा, डोंगरपुर, सिरमिति, भटारी, दिमनी, खुर्द, नाका, कोटवाल, बसैया, खेराकलां, अजनोधा, श्यामपुर खुर्द, कुथियाना, लहर, ऐसाह, जोहा, बीलपुर।
– धौलपुर- बक्शपुरा, चंदिया का पुरा, पुरेनी, बाहरी का पुरा, चीलपुरा, कमरियन का पुरा, फर्शपुरा, जंगीपुरा, बसई करे, डोडी का पुरा, नदोली, हनुमानपुरा, पहाड़ी, मचरिया, गेहंडी, बीच का पुरा, अजीतपुरा, नगर।
– आगरा- मेहदेवा, डर्की, गोहरी, तोर, लोहेटा, पटम, नंगला, फूलपूर, पुस्नेता, स़ढ़पुरा, शेरपुर, बाबरपुर, करोधना, काकरारी, सलीमाबाद, देवरी।
ये खबर भी पढ़ें: थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा: पूर्व मंत्री की जबलपुर CSP को फटकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल!