Kamala Harris: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आमने-सामने होने वाले हैं।
दरअसल, भारतीय मूल की कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी से बहुमत मिल गया है। वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगी।
6 अगस्त को होगी घोषणा
अमेरिका में 6 अगस्त को वोटिंग खत्म होने के बाद कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि 1अगस्त से शुरू हुए चुनाव में 28 घंटे बाद ही उन्हें पार्टी के 2 हजार 350 से ज्यादा डेलीगेट्स का समर्थन मिल गया है। इसी के साथ उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें चुनाव खत्म होने तक 3923 डेलीगेट्स का समर्थन मिल सकता है।
चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला बनेंगी।
कमला को उप राष्ट्रपति बनाना बाइडेन का बेहतरीन फैसला!
कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि- उप राष्ट्रपति बनाना उनके जीवन का सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक है। बाइडेन ने कहा कि उन्हे कमला पर गर्व है और वे जीत जरूर हासिल करेंगी।
जो बाइडेन ने वापस लिया अपना नाम
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया था। इस दौरान बाइडेन ने कमला का नाम आगे बढ़ाया था। उसके दूसरे ही दिन यानी 22 जुलाई को कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया था।
डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन
6 अगस्त को आधिकारिक घोषणा के बाद 19 से 22 अगस्त तक डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन होगा।
मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं: कमला
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस ने कहा कि “मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर नॉमिनेशन स्वीकार करूंगी।”