Paris Olympics 2024: भारत के लिए Paris Olympics 2024 काफी सफल रहा है। देश ने अब तक तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस ओलंपिक में भारत के युवा खिलाड़ी और भी मेडल हांसिल कर सकते हैं। भारत के साथ पूरी दुनिया में पेरिस आलंपिक का माहौल बना हुआ है।
इस मौके पर सभी विजेताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। JSW Group के चेयरमैन और एमडी Sajjan Jindal ने घोषणा की है कि भारत के हर ओलंपिक पदक विजेता को आगामी शानदार इलेक्ट्रिक कार से सम्मानित किया जाएगा।
Paris Olympics 2024: भारतीय विजेताओं को मेडल के साथ मिलेगी ये चमचमाती Electric Car, JSW Group के चेयरमैन ने किया ऐलान#Paris2024📷 #ParisOlympics2024 #OlympicGames #ElectricCar #JSWGroup @TheJSWGroup
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/kTeejvR2Ki pic.twitter.com/Qh7K2dmfdB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 2, 2024
विजेताओं को मिलेगी कौन सी कार
JSW Group के चेयरमैन और एमडी Sajjan Jindal ने घोषणा करते हुए बताया कि भारत के हर ओलंपिक पदक विजेता को कंपनी सम्मानित करते हुए नई MG Windsor EV (इलेक्ट्रिक कार) भेंट करेगी।
भारत में जल्द ही यह कार लॉन्च होने जा रही है। MG Motor India ने हाल ही में घोषणा की (Paris Olympics 2024) है कि उसकी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का नाम Windsor EV होगा।
MG Windsor EV को सेडान जैसे कम्फर्ट और स्पेस के साथ SUV की व्यावहारिकता देने की कोशिश की गई है। इसे ZS EV और Comet EV के बीच प्लेस किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर किया कार का ऐलान
JSW Group के चेयरमैन और एमडी Sajjan Jindal ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया के हर ओलंपिक पदक विजेता को JSW MG India की ओर से एक बेहतरीन कार MG Windsor उपहार में दी जाएगी, क्योंकि हमारे सर्वश्रेष्ठ, उनके समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।”
Delighted to announce that every Olympic medalist from Team India will be gifted an MG Windsor, a remarkable car from JSW MG India! Because our best deserve the best, for their dedication and success! 🏅 #MGWindsor #TeamIndia #OlympicPride #RuknaNahinHai@TheJSWGroup @MGMotorIn https://t.co/5kgkoDX8XD
— Sajjan Jindal (@sajjanjindal) August 1, 2024
कार की खास है बैटरी और रेंज
नई MG Windsor EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जिसमें एक 37.9kWh का बैटरी पैक होगा ये कार सिंगल चार्ज में 360 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
जबकि दूसरा 50.6kWh का बैटरी पैक हो सकता है जो 460 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। भारत में इसका मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
खास होगी नई कार
नई Windsor EV में सेडान और SUV दोनों का मज़ा मिलेगा। जो लोग यूटिलिटी कार की तलाश में हैं उन्हें नई Windsor EV पसंद आ सकती है।
इसके आराम का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इतना ही नहीं इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं होगी। डिजाइन के मामले में यह बेहद स्टाइलिश कार होने वाली है।
क्या होगी कार की कीमत
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसे कॉमेट और जेडएस ईवी के बीच रखा जाएगा। संभावित रूप से सितंबर में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी Electric SUVs से होगा।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: सोशल मीडिया पर बवाल के बाद IOC-PBU ने जारी किया बयान, बायोलॉजिकल महिला के खेलने पर तोड़ी चुप्पी