Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में भारत को स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत लिया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में यह मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है।
खास बात यह है कि भारत ने अभी तक तीनों मेडल शूटिंग (Paris Olympic 2024) में जीते हैं। स्वप्निल कुसाले से पहले मनु भाकर ने भारत के मेडल का खाता खोला था, इसके बाद सरबजोत सिंह ने पदक अपने नाम किया था। अब ओलंपिक इतिहास में स्वप्निल कुसाले पदक जीतने वाले 7वें भारतीय शूटर बन गए हैं।
पहली बार भारत ने शूटिंग में जीते तीन पदक
स्वप्निल कुसाले पहले भारतीय शूटर बने हैं, जिन्होंने ओलंपिक (Paris Olympic 2024) की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा है। इससे पहले भारत के पिछले दो पदक भी शूटिंग में आए थे। पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक संस्करण में तीन मेडल हासिल किए हैं। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के लियू युकुन और रजत पदक यूक्रेन के कुलिश सेरही ने जीता है।
29 साल के स्वप्निल कुसाले ने फाइनल मुकाबले में नीलिंग और प्रोन की सीरीज की समाप्ति के बाद 310.1 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर रहे थे। मगर स्टैंडिंग की दो सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की। स्टैंडिंग सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले तीसरे स्थान (Paris Olympic 2024) पर पहुंच गए थे और उन्होंने यह पोजीशन बरकरार रखी। नीलिंग में शूटर घुटने के बल बैठकर निशाना लगाते हैं, वहीं प्रोन में जमीन पर लेटकर निशानेबाज निशाना लगाता है। जबकि स्टैंडिंग में शूटर खड़े होकर निशाना लगाते हैं।
महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं स्वप्निल कुसाले
बता दें कि शूटर स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड (Paris Olympic 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट्स में 590 पॉइंट्स अर्जित किए थे, जिसमें 38 इनर 10 शामिल रहे। उन्होंने नीलिंग पोजीशन में 99 के स्कोर के साथ शुरुआत की थी और इसके बाद प्रोन पोजीशन में 98 और 99 स्कोर किया था। स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंन 98 और 97 के स्कोर अर्जित किए, जिससे फाइनल में उनका स्थान सुनिश्चित हो सका।
ये भी पढ़ें- Monsoon Deadly Rain 2024: दिल्ली से केरल तक जानलेवा मानसून का कहर जारी, हिमाचल में फटा बादल; देशभर में ऐसे हैं हालात
ये भी पढ़ें- Superme Court on Reservation: सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर बड़ा फैसला, कहा राज्यों के पास सब-कैटेगिरी बनाने का आधिकार