हाइलाइट्स
-
पीएम श्री विमानों में इस महीने 35% छूट
-
अगस्त महीने के लिए नया शेड्यूल जारी
-
जुलाई में वायु सेवा को नहीं मिल रहे थे यात्री
PM Shri Paryatan Vayu Seva: पीएमश्री वायु सेवा को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुका है. अगस्त माह में फ्लाइट के शेड्यूल में कुछ बदलाव हुए हैं. बता दें पहले माह में सभी जगहों की यात्रा पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. जुलाई में यह छूट 30 प्रतिशत की गई थी. जिसके बाद कम लोगों ने इसमें यात्रा की जिससे अब किराए में एकबार फिर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जा रही है. जिससे अगस्त में कुल 35 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. 15 अगस्त तक के लिए अभी बुकिंग हो रही हैं.
जुलाई में नहीं आ रहे थे यात्री
जुलाई में छह सीटर विमान की सीटें फुल नहीं हो रहीं थी. कई बार विमान केवल 3 या 4 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे थे. इसी कारण कंपनी ने अगस्त महीने में पांच प्रतिशत छूट बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दी है. बताते चलें कि पीएमश्री वायु सेवा की शुरुआत 13 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी.
इंदौर से उज्जैन और खजुराहो की उड़ान इस महीने बंद
पीएमश्री वायु सेवा के तहत संचालित होने वाली इंदौर से उज्जैन की उड़ानें अगस्त महीने में बंद रहेंगी. ये फैसला तब लिया गया जब पहले माह सर्वाधिक यात्री इंदौर से उज्जैन के लिए ही मिले थे. वहीं इंदौर से खजुराहो की उड़ान भी 18 जुलाई को संचालित की गई थी. इसे अगस्त में बंद कर दिया गया है.
1 अगस्त से इस प्रकार रहेगा शेड्यूल
सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहों- भोपाल
गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल
शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल
रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल
यह भी पढ़ें: रायपुर में गौ सेवक के साथ मारपीट: महिला ने बाल पकड़कर मारे थप्पड़, तस्करों से पैसे लेने का लगाया आरोप
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से हवाई यात्रा करना का इच्छुक यात्री www.flyola.in पर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी लेने के साथ बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.