हाइलाइट्स
-
तेज रफ्तार कार ने पिकअप को ठोकर मारी
-
पिकअप सवार 29 मजदूर घायल
-
कन्हारपुरी मोड़ के पास कुरूद में हुआ हादसा
Dhamtari Accident News: धमतरी जिले के कुरूद में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप को जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे पिकअप सवार 29 मजदूर घायल हो गए हैं. जिनमें से 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है.
दोनों घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. हादसा सांधा चौक बस स्टैंड से कुछ ही दूर कन्हारपुरी मोड़ के पास कुरूद में हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया.
रोपा लगाने कन्हारपुरी की ओर जा रहे थे मजदूर
बताया जा रहा है कि घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है. बारना गांव से 29 मजदूर पिकअप क्रमांक सीजी 05 एके 1905 में सवार होकर रोपा लगाने कन्हारपुरी की तरफ जा रहे थे. तभी NH में कुरुद सांधा से ही कुछ दूरी पर कन्हारपुरी मोड़ के पास हादसा हो गया.
पिकअप को धमतरी से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार क्रमांक सीजी 24 आर 6810 ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार 27 मजदूरों को चोट आई है. वहीं दो मजदूरों संतोष निर्मलकर (41) और मंशा साहू (50) गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार सवार चालक सुरक्षित
हादसे के बाद मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची. सभी घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. दोनों गम्भीर घायलों को मेकाहारा रेफर किया गया है. वहीं अन्य मजदूरों को जिन्हें मामूली चोटें लगी हैं उनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
इधर कार में सवार चालक सुरक्षित है, जबकि एक महिला को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस कार चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बिना इंटिकेडर दिए पिकअप वाहन के मुड़ जाने से पीछे से आ रही कार को संभलने का मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: रायपुर में गौ सेवक के साथ मारपीट: महिला ने बाल पकड़कर मारे थप्पड़, तस्करों से पैसे लेने का लगाया आरोप