Raipur CG News: रायपुर में गौ-सेवक के दो समूह में विवाद का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने गौ-सेवक ओमेश बिसेन की जमकर पिटाई कर दी है. महिला का ओमेश के बाल पकड़कर उसे घसीटते और लगातार थप्पड़ मारते वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट में ओमेश के कपड़े फट गए और उनके मुंह से खून निकलने लगा. घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है.
5-7 लड़कों के साथ पहुंची थी महिला
बताया (Raipur CG News) जा रहा है कि गौ-सेवक ओमेश मंगलवार को रात करीब 10 बजे दवा लेने के लिए राधा स्वामी नगर के पास प्रोफेसर कॉलोनी में एक क्लीनिक पर पहुंचे थे. तभी वहां पर एक महिला 5-7 लड़कों के साथ पहुंच गई. उसने ओमेश पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ओमेश उसके सामने हाथ जोड़ते रहे.
वीडियो में ओमेश को एक महिला पीटते दिख रही है. इस दौरान लड़के भी मार-मार बोलते सुने जा रहे हैं. ओमेश छोड़ देने को कह रहे हैं तो लड़के बोलते हैं मारो इसे, गाली देता है. इसके बाद महिला बाल पकड़कर खींचती है और एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है.
ओमेश ने पुरानी बस्ती थाने में की शिकायत
ओमेश जब इनसे बचकर एक दुकान में घुसते हैं तो महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. इस दौरान उसके साथ आए लड़के कहते हैं कि गाली देता है. ओमेश उससे कहते हैं कि अच्छी बात बोलूंगा, माफी मांगता हूं. हाथ जोड़ रहा हूं. आज के बाद किसी को बोलेगा नहीं.
ओमेश बिसेन और उसके समर्थक इस घटना के बाद पुरानी बस्ती थाने पहुंचकर शिकायत दी. जिसके बाद ओमेश को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया. आमेश ने इस मामले में पुरानी बस्ती के शिवम ठाकुर और पिंकी ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
FIR के अनुसार, ओमेश ने आरोपियों पर उन्हें डंडे से भी पीटने का आरोप लगाया है. जिससे उनके सिर, होंठ, नाक, सीना और शरीर के कई जगह पर चोट आई है. इसके बाद ओमेश को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दो गौ सेवकों के समूह के बीच का विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा विवाद दो गौ सेवकों के समूह के बीच का है. दोनों पक्षों के बीच विवाद दो-तीन सालों से लगातार चल रहा है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर गौ तस्करों से पैसे लेने का आरोप लगाते हैं. आरोप लगाया गया है कि बिसेन ने दो-तीन दिनों पहले दूसरे पक्ष के महिलाओं को गालियां दी थी. जिसके बाद लगभग सौ महिलाओं ने गुढ़ियारी थाने का घेराव भी किया था. पुलिस को बिसेन के खिलाफ शिकायत भी सौंपी थी.
वहीं इस मामले में ओमेश बिसेन का कहना है कि महिला ने ये मारपीट तस्करों के उकसाने पर की है. मैं महिला को नहीं जानता हूं. उसमें एक युवक को पहचानता हूं, जिसके खिलाफ मैंने थाने में शिकायत दी है.
यह भी पढ़ें: CG Police Constable Dismissed: एसपी ने दो कॉन्स्टेबल को किया निलंबित; एक बर्खास्त, इस अपराध में थे शामिल
यह भी पढ़ें:CM Jandarshan Chhattisgarh: हर गुरुवार को होने वाला सीएम का चौथा जनदर्शन कैंसिल, यह वजह आई सामने