हाइलाइट्स
-
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर करता था काम
-
लोडिंग लिफ्ट के पास कर रहा था काम
-
लिफ्ट से सिर में आई चोट के कारण मौत
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में लोडिंग लिफ्ट में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करने वाले नाबालिग विशाल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह लिफ्ट के पास साफ-सफाई का काम कर रहा था।
तभी उसकी चपेट में आ गया और उसके सिर में चोट आई। इससे उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली थाने (Bilaspur News) का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बिलासपुर (Bilaspur News) की एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में नाबालिग विशाल साफ-सफाई का काम कर रहा था। जिस जगह पर वह काम कर रहा था, वहां लोडिंग लिफ्ट भी लगी हुई थी।
इस लिफ्ट से केवल सामान ढोने का काम किया जाता था। नाबालिग इसी लिफ्ट के पास काम कर रहा था, वह लिफ्ट के बहुत ही करीब चला गया। तभी अचानक से लिफ्ट आ गई, इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
घायल को अस्पताल (Bilaspur News) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिली है कि सिर से खून ज्यादा बहने के कारण विशाल की मौत हो गई है। वहीं इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना जा जायजा लिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।