हाइलाइट्स
-
शराब तस्करी के आरोप में एक आरक्षक सस्पेंड
-
दुष्कर्म का आरोपी दूसरा आरक्षक निलंबित
-
लंबे समय से गायब आरक्षक को किया बर्खासत
CG Police Constable Dismissed: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एसपी ने तीन आरक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन तीन आरक्षकों पर अलग-अलग मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। इस दौरान दो को निलंबित कर दिया है। वहीं एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी मिली है कि सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक (CG Police Constable Dismissed) नीलकमल सिंह राजपूत अपनी लग्जरी कार से देसी शराब की तस्करी करते पकड़े गए थे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कार से कई 10 पेटी शराब की थी जब्त
पुलिस ने शराब (CG Police Constable Dismissed) की तस्करी में दो लोगों को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही कार से 10 पेटी देसी शराब, खाकी वर्दी, एक प्लास्टिक केन, लाठी, खाकी रंग का बॉडीगार्ड कपड़ा, आरक्षक के नाम की बैंक पासबुक, उसका आईडी कार्ड जब्त किया है।
दुष्कर्म का आरोपी आरक्षक निलंबित
कार में देसी शराब (CG Police Constable Dismissed) के पकड़े जाने की भनक आरक्षक नीलकमल राजपूत को लगी। इसके बाद से ही आरक्षक फरार है। इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने आरक्षक नीलकमल को निलंबित कर दिया। इधर एक दूसरे मामले में दुष्कर्म का आरोपी आरक्षक सौरभ चौबे को एसपी ने सस्पेंड कर दिया।
एक आरक्षक को किया बर्खास्त
वहीं आरक्षक (CG Police Constable Dismissed) देव कुमार जगत काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा था। इसको लेकर बार-बार आरक्षक को नोटिस भी भेजा गया। इसके अलावा उसे इस संबंध में सूचना भी दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके चलते एसपी ने एक्शन लेते हुए लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे आरक्षक देव कुमार जगत को बर्खास्त कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Salman Khan Actress Zareen Khan: आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर
थाना बदलने वाल आवेदन भी जब्त
जानकारी मिली है कि आरक्षक नीलकमल की कार से पुलिस (CG Police Constable Dismissed) की वर्दी, एक प्लास्टिक का केन, एक प्लेट जिसमें पुलिस लिखा है। साथ ही आरक्षक की बैंक खाता पासबुक, चेकबुक, आरक्षक का आइकार्ड, डेबिट कार्ड, गैस कार्ड कार में रखा हुआ था।
इसके साथ ही एक आवेदन भी कार में पुलिस को मिला है, जिसे आरक्षक ने एसपी के नाम पर लिखकर रखा था। आवेदन में तखतपुर थाने से सकरी थाना में स्थानांतरित करने के लिए निवेदन लिखा गया था। पुलिस ने इस पत्र को भी जब्त कर लिया है।