-
ग्वालियर में नकली नोट छोपने वाले 2 लोग गिरफ्तार
-
प्रिंटिंग मशीन, पेपर, इंक और 2 लाख के नकली नोट मिले
-
6 महीने में 6 लाख के नकली नोट छापे, 4 लाख चलाए
2 लाख 9 हजार रुपए के नकली नोट बरामद
आरोपियों ने 6 महीनों में 6 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट छापे और करीब 4 लाख रुपए मार्केट में चलाए हैं. पुलिस को उनके पास से 2 लाख 9 हजार 450 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं. 18 हजार के आधे बने नोट भी मिले हैं. इसके साथ ही कमरे से डाई, कलर, स्कैन, प्रिंटर, बटर पेपर भी पुलिस को मिले हैं.
पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज़ के. एम. ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच को नकली नोट छोपने वालों के बारे में सूचना मिली थी. सूत्र ने बताया था कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर इलाके में दो संदिग्ध युवकों द्वारा एक किराए के घर में नकली नोट बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहे हैं. पुलिस ने पहले इसकी तत्काल पुष्टि की और फिर सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा.
पुलिस को वहां दो आऱ आरोपियों के साथ मशीन और नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सामान मिला. दबिश देते समय फैक्ट्री में पुलिस को मौके पर 50, 100, 200 और 500 के तैयार और आधे बने नकली नोट भी बड़ी संख्या में मिले, जिनकी मार्केट में खपाते समय लाखों की कीमत मिलती.