Paris Olympics 2024 Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के शानदार आगाज किया था, लेकिन पूल बी के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। मैच समाप्ति के एक मिनट पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल से भारत ने मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता मिली। यह पेनाल्टी कार्नर पर हुआ। इस तरह दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर पर रहीं। दोनों टीमों ने अंक बांट लिए।
मैच खत्म होने से एक मिनट पहले तक अर्जेंटीना 1-0 के स्कोर से आगे थी।
पेरिस ओलंपिक 2024: भारत-अर्जेंटीना हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ #ParisOlympics2024 #Paris2024 #Olympic2024 #India #Argentina #Hockey pic.twitter.com/mcehU4Fpol
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 29, 2024
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की मेडलिस्ट भारत ने पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की थी। अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा।
भारत ने 59वें मिनट में दागा बराबरी का गोल
मैच में अर्जेंटीना ने 22 मिनट में लुकास मार्टिनेज फील्ड गोल दागकर बढ़त हासिल की थी,
इसके बाद 59वें मिनट में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोलकर मैच को ड्रॉ पर रोका और अंक बांटे।
हरमनप्रीत के गोल से भारत ने मैच ड्रॉ कराया
भारत मैच खत्म होने के एक मिनट पहले तक अर्जेंटीना के खिलाफ एक गोल से पिछड़ा हुआ था, लेकिन इसी दौरान टीम को पेनॉल्टी कार्नर हासिल हुआ।
यह मौका करो या मरो से कम नहीं था, टीम इंडिया के करोड़ों हॉकी फैंस गोल के लिए दुआ कर रहे थे,
टीम के सीनियर मोस्ट खिलाड़ी और स्टार गोलकीपर श्रीजेश भी अन्य साथियों के साथ के लिए प्रेयर कर रहे थे।
इसी दौरान पेनॉल्टी कार्नर अटेम्प्ड कर रहे थे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार तरीके से गेंद को ड्रैग फ्लिक कर गोल में डाल दिया और पूरा हिंदुस्तान खुशी से चीख उठा।
यह खुशी जीत नहीं बल्कि हार ना मामने की थी।
An intense battle ends in a draw after Captain Harmanpreet Singh scores in the second last minute of the game. 🏑🇮🇳
After a series of Penalty Corners, Harmanpreet scored in the 4th attempt – Argentinian Goalkeeper had no chance to stop the ball which ended in the Top left Corner.… pic.twitter.com/dbIQ3ZOtFQ— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2024
भारतीय टीम तीसरा क्वार्टर समाप्त होने के बाद भी अर्जेंटीना से 0-1 से पिछड़ी हुई थी।
हालांकि, भारतीय खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास से खेलते रहे, लग रहा था उन्हें अंतिम क्षणों में गोल आने की उम्मीद थी।
भारतीय खिलाड़ियों के कई आक्रमण पोल से टकराकर बाहर जाते थे, जिससे स्कोर तो नहीं आया, लेकिन आत्मविश्वास जरूर पुख्ता हुआ।
मैच का पहला और तीसरा क्वार्टर में कोई गोल स्कोर नहीं हुआ।
आठ बार की ओलंपिक भारतीय टीम का सामना पूल बी में 2016 रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से रोमांचक रहा।
लियोनेल मेसी की जर्सी में नजर आए अर्जेंटीना के फैंस
पेरिस ओलंपिक में भारत-अर्जेंटीना मैच के दौरान अर्जेंटीना टीम के फैंस महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी के नाम की जर्सी पहने स्टेडियम में दिखाई दिए।
मेसी अर्जेंटीना के हीरो हैं और हर अर्जेंटीना फैंस की पसंद हैं।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शूटिंग फाइनल में पदक से चूकीं शूटर रमिता जिंदल, इस स्थान पर किया इवेंट समाप्त
कल भारत का मुकाबला आयरलैंड से
पूल बी में अब भारत का तीसरा मुकाबला आयरलैंड से मंगलवार को होगा।
आयरलैंड को भारतीय टीम को कतई हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि बड़े स्कोर से जीत दर्ज करानी चाहिए, जो बाद में टीम की रैंकिंग में मदद कर सके।