PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा रविवार शाम 4:00 बजे से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अपना घर- अपनी बिजली विषय पर संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषण गिरिजाशंकर ने की उन्होंने कहा कि सरकार की जिस योजना के माध्यम से समाज का विकास होता है. एक बेहतर समाज का निर्माण होता है उस योजना का स्वागत किया जाना चाहिए.
कार्यक्रम में इन लोगों ने रखे विचार
स्थानीय भोपाल हाट स्थित 9मसाला में आयोजित संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा स्वागत वक्तव्य के रूप में पीआरएसआई भोपाल के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने रखी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सौरभ श्रीवास्तव, उपमुख्य महाप्रबंधक (एनसीई) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल और ओम प्रकाश मेहरा, सौर ऊर्जा विशेषज्ञ ने अपने विचार रखे.
पीएम सूर्य मुफ्त बिजली के लिए महत्वपूर्ण योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो समाज हित में जरूरी है. राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर ने पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में ये बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में कहा कि विकास की बात तो हमेशा होती रही है लेकिन जिससे समाज और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है वह काम यदि होता है तो वही सच्चा विकास कहलाता है.
प्रकृति के संसाधनों का दोहन सोच समझ कर करें
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंन कहा कि हमने प्राकृतिक संसाधनों के दोहन करने की चेष्टा की है. जिससे जलवायु परिवर्तन से अनेक दुष्परिणाम भी हम देख रहे हैं. भोपाल के पुराने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि पहले सरकारी स्तर पर आदेशित था कि कंस्ट्रक्शन के पहले चार फलदार वृक्ष जरुर लगाने चाहिए लेकिन अब वह खत्म हो गया है. यदि लोगों को जागरूक किया जाए तो प्राकृतिक संसाधनों का भी संयमित और संतुलित उपयोग करके बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है.
1,2,3 किलोबाट के लगेंगे सोलर प्लांट
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के उपमुख्य महाप्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट या इससे अधिक पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर मिल रही है. कार्यक्रम के अन्य वक्ता सौर ऊर्जा विशेषज्ञ ओम प्रकाश मेहरा ने लोगों के यहां सौर ऊर्जा प्लांट इंस्टाल करने तथा उसका रखरखाव और गारंटी वारंटी की जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के सचिव पंकज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया.