मध्यप्रदेश में कहीं बारिश कहर बरपा रही है तो कहीं-कहीं बारिश के लिए टोटकों का सहारा लिया जा रहा है. कुछ ऐसा ही छतरपुर में देखने को मिला. जहां लोगों ने अच्छी बारिश के लिए गधा और गधी की शादी कराई. वो भी पूरे रीति-रिवाज से. चौक बाजार में शहरभर के लोग जमा हुए. बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली गई. वर-वधू पक्ष से बाराती बने लोग खूब नाचे. फिर जयमाला भी डाली गई. लोगों का मानना है कि ये हमारे पूर्वजों का पारंपरिक टोटका है. जिससे अच्छी बारिश होती है.
MP Weather Update: इन 23 जिलों में कोहरे का असर, कुछ जगहों पर विजिबिजिटी 100 मीटर से भी कम
भोपाल: मध्यप्रदेश के 23 जिलों में कोहरे का असर, ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में घना कोहरा, प्रदेश के 11...