हाइलाइट्स
-
मंत्री से डायल-100 के ड्राइवर ने की थी ठगी की कोशिश
-
आरोपी ने पूछताछ में खुद को बताया बीमारियों से ग्रस्त
-
कॉल पर मंत्री से कहा- राजेंद्र खास आदमी है, मदद करते रहना
Ramniwas Rawat: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश करने वाला ‘डायल 100’ का ड्राइवर निकला, जिसने खुद को बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का पीएम बताकर 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। मंत्री रावत से कहा था कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए काम करने वाले लोगों की व्यवस्था करना है।
आरोपी उत्तर प्रदेश में चलाता था डायल 100
इसके बाद रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को फ्रॉड का शक हुआ तो उन्होंने 19 जुलाई को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जालौन से आरोपी राजेंद्र वर्मा उम्र 60 साल पिता श्याम लाला वर्मा को गिरफ्तार किया।
आरोपी यूपी पुलिस के डायल 100 वाहन का (FRV) चालक है। शनिवार को थाने की जमानत पर छोड़ दिया है।
आरोपी ने पूछताछ में खुद को बताया बीमारियों से ग्रस्त
आपको बता दें कि आरोपी ने खुद को कई बीमारियों से ग्रसित बताया। वो क्राइम ब्रांच अपने साथ इलाज के पर्चे और जांच रिपोर्ट साथ लेकर पहुंचा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि बीमारियों के इलाज के लिए पैसों की जरूरत रहती है।
ये सोच कर की थी ठगने की कोशिश
आरोपी को लगा था कि रामनिवास रावत बीजेपी में नए हैं, उन्हें बीजेपी की कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं होगी इसलिए आसानी से ठगा जा सकता है। आरोपी ने ठगी के लिए ग्वालियर के एक एड्रेस पर पर रजिस्टर्ड सिम को इस्तेमाल में लिया था।
यूपी डायल 100 सेवा में ड्राइवर रहा है आरोपी
आरोपी राजेंद्र वर्मा यूपी की डायल 100 (FRV) वाहन का चालक रहा है। उसने पुलिस वाहन को लंबे समय तक चलाया है। सेहत ठीक नहीं होने के कारण उसे ये नौकरी छोड़नी पड़ी थी। उसने आर्थिक स्थिति ठीक न होने और तंगी की वजह से ठगी की प्लानिंग की थी।
कॉल पर मंत्री से कहा- राजेंद्र खास आदमी है, मदद करते रहना
आरोपी ने प्लान के मुताबिक खुद को पीए बताते हुए मंत्री रावत को कॉल लगाया और कहा कि राजेंद्र वर्मा हमारा खास आदमी है, फिलहाल परेशानी में होने की वजह से आपकी मदद चाहता है। वह आपसे आकर मिलेगा। इसके बाद आरोपी ने मंत्री से कई बहाने बनाकर रकम मांगी।
उप चुनाव के नाम पर भी मांगी थी रकम
मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने शिकायत पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पास 9285127561 मोबाइल नंबर से फोन आया था। कॉलर ने खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बताया था।
कॉलर ने कहा था कि विजयपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए कुछ लोगों की व्यवस्था करा देंगे, जो आपका पूरा काम देखेंगे। एक व्यक्ति के हिसाब से 5 लाख रुपए लगेंगे। इसके बाद दो-तीन बार रावत ने टालने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी कॉलर का कई बार फोन आया।
कॉलर ने किसी अन्य शख्स से भी बात कराई थी, जिसने खुद को बीजेपी संगठन महामंत्री डी. संतोष बताया था। धीरे-धीरे गंभीर आवाज में बात करने की एक्टिंग कर रहा था।
हालांकि, शक तो उसी वक्त हो गया था, जब उसने संगठन महामंत्री का नाम गलत बताया। क्योंकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं। जानकारी जुटाई, तब सच्चाई निकलकर सामने आई।
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं, जबकि मंत्री रावत से पैसे मांगने वाले आरोपी ने खुद को डी. संतोष का पीए बताया। वहीं, जब दूसरे शख्स ने बात की तो उसने डी. संतोष बनकर बात की।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में अब तक मानसून सीजन की 103% बारिश, भोपाल में सुबह से हो रही बारिश