Nothing Phone 2a Plus: अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन्स के लिए Nothing भारत में काफी पॉपुलर है। इस नई कंपनी ने काफी कम समय में ही यूजर्स के बीच जगह बना ली है।
ज्यादातर यूजर्स को Nothing के फोन काफी पसंद आते हैं। Nothing भारत में Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में ये फोन लॉन्च किया जाएगा। इस शानदार फोन के लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Nothing Phone 2a Plus के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और मेमोरी वेरिएंट का खुलासा हो चुका है। आइए हम आपको इस फोन की लीक हुई डिटेल्स की जानकारी देते हैं।
Phone (2a) Plus is powered by a world exclusive: the new MediaTek Dimensity 7350 Pro.
This 8-core processor clocks up to 3.0 GHz, making Phone (2a) Plus nearly 10% faster overall than Phone (2a). Born for gaming, the Mali-G610 MC4 GPU runs up to 1.3 GHz, making it 30% speedier… pic.twitter.com/pHfTUz5zm6
— Nothing (@nothing) July 25, 2024
Nothing Phone 2a Plus की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
Display: Nothing Phone 2a Plus में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले और फोन 2a की तरह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
Battery: पब्लिकेशन ने यह भी दावा करता है कि नथिंग फोन 2a प्लस उसी 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, लेकिन थोड़ी तेज चार्जिंग स्पीड के साथ।
दरअसल, नथिंग फोन 2a को 45W चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, लेकिन प्लस मॉडल 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Ram & Storage: नथिंग पहले ही कंफर्म कर चुका है कि अपकमिंग नथिंग फोन 2a प्लस फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रोसेसर के साथ आएगा।
इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। प्रोसेसर को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
Nothing एक बार फिर मार्केट में मचाएगा धूम: जल्द ही लॉन्च करेगा तगड़ा फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 50W चार्जिंग#Nothing #NothingPhone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/NaULgeFool pic.twitter.com/w0Wb6kiPcV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 27, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो कॉन्फिगरेशन – 8GB+256GB और 12GB+256GB में और ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
कब होगा Nothing Phone 2a Plus फोन लॉन्च
नथिंग ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि नया Nothing Phone 2a Plus आने वाले 31 जुलाई को इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा।
यह इवेंट 31 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जिसे सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग साइट पर देखा जा सकेगा।
इस इवेंट में लॉन्च के बाद ही इसकी फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइज की सही जानकारी पता चल पाएगी।
यह भी पढ़ें- Current Safety Tips: बारिश के मौसम में घरों में आने लगता है करंट, क्या है इसका कारण, इन टिप्स से रखें परिवार को सेफ