भोपाल: वन मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश वन मंत्री रामनिवास रावत से मांगे पांच लाख रुपये राष्ट्रीय संगठन मंत्री का PA बनकर किया फोन ठग ने मांगे थे पांच लाख रुपये वन मंत्री ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत ठग ने चुनाव में काम करने को लेकर मांगे थे रुपए डी. सुरेश के PA से कंफर्म करने पर हुआ खुलासा क्राइम ब्रांच कॉल ट्रेस कर जांच में जुटी.