Niti Aayog Meeting: आज (27 जुलाई) नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक चल रही है। ये बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
इस दौरान 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में आने से इनकार कर दिया है। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड शामिल हैं।
03:30 PM
वित्त मंत्री ने कहा- ममता झूठ पर नैरेटिव बनाना बंद करें
ममता बनर्जी के आरोपों पर निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हर मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है. उन्हें झूठ पर आधारित नैरेटिव गढ़ने के बजाय सच बोलना चाहिए।’
केंद्रीय मंत्रियों ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘पार्लियामेंट में कोई कहता है मेरा माइक बंद कर दिया जाता है, कोई कहता है मुझे बोलने नहीं दिया जाता।
ये कहीं ना कहीं अफवाह है और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं उस मीटिंग में था नहीं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा नहीं हुआ होगा।’
01:43 PM
मेरा माइक बंद कर दिया गया: ममता
ममता बनर्जी ने बैठक को छोड़ते हुए बताया कि बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ वे शामिल हुई थीं।
उन्होंने मीटिंग में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10-20 मिनट का समय दिया, बल्कि उन्हें बोलने के लिए सिर्फ 5 मिनट मिले।
ममता बनर्जी ने कहा कि- ‘जब मैं पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोल रही थी, तब मेरा माइक बंद कर दिया गया।
मुझे अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई। क्या राज्य के मुद्दों को रखना गलत है। यहां मेरा और पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान किया गया।’
01:07 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं।
11: 30 AM
मीटिंग में नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में नहीं पहुंचे हैं। पहले ये जानकारी आई थी कि वे इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे।
10:33 AM
राष्ट्रपति भवन पहुंचे अमित शाह
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Rashtrapati Bhavan Cultural Centre, New Delhi to attend the NITI Aayog meeting pic.twitter.com/RG0XL5HJwO
— ANI (@ANI) July 27, 2024
कल्चरल सेंटर पहुंची ममता बनर्जी
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल CM ममता बनर्जी, असम CM हिमंता बिस्वा शर्मा, राजस्थान CM भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश CM मोहन यादव, आंध्र प्रदेश CM चंद्रबाबू नायडू और गोवा CM प्रमोद सावंत राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पहुंच चुके हैं।
क्या ममता के इंडिया गठबंधन से मतभेद ?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के फैसले से सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनके इंडिया गठबंधन से सैद्धांतिक मतभेद हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी के नए बंगभवन में ममता ने कहा कि मैंने बजट पेश होने से पहले नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का फैसला लिया था, लेकिन अगर सबकी चर्चा के बाद कोई फैसला होता तो मैं कुछ और सोचती।
खबर अपडेट हो रही है…